ETV Bharat / city

स्काउट गाइड ने अपनी जमीन पर पेड़ काटने और हॉल निर्माण होने के विरोध में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 5:42 PM IST

जोधपुर में बुधवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड मंडल मुख्यालय ने प्रशिक्षण केंद्र में अवैध रूप से पेड़ काटने और स्काउट की जमीन पर हॉल निर्माण करने का विरोध किया. इस दौरान स्काउट अधिकारियों ने जोधपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और काटे जा रहे पेड़ों को रोकने और भवन निर्माण नहीं करने की मांग की.

जोधपुर की ताजा हिंदी खबरें,Guide board headquarters,  Jodhpur District Collector Office
स्काउट गाइड ने किया पेड़ काटने और हॉल निर्माण होने का विरोध

जोधपुर. राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड मंडल मुख्यालय की ओर से बुधवार को जोधपुर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर समस्त स्काउट अधिकारियों और स्काउट छात्र-छात्राओं ने जोधपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

स्काउट गाइड ने किया पेड़ काटने और हॉल निर्माण होने का विरोध

ज्ञापन सौंपने आए सभी स्काउट छात्र-छात्राओं और अधिकारियों का कहना है कि राइकाबाग स्थित प्रशिक्षण केंद्र में अवैध रूप से पेड़ काटने का काम किया जा रहा है. साथ ही उनकी स्काउट की जमीन पर हॉल निर्माण का भी काम शुरू होने वाला है. ऐसे में अगर स्काउट की जमीन पर हॉल का निर्माण किया जाएगा तो वहां प्रशिक्षण लेने वाले छात्र छात्राएं कहां जाएंगे. जिसके विरोध में बुधवार को जोधपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर वहां काटे जा रहे पेड़ों को रोकने और भवन निर्माण नहीं करने की मांग की.

स्काउट गाइड के अधिकारियों ने बताया कि स्काउट गाइड की स्थानीय संघ को 1976 में भूमि आवंटित की गई थी जिसमें स्काउट गाइड की गतिविधियां संचालित हो रही है और पिछले 6 मार्च को बिना किसी लिखित अनुमति के यहां कई पेड़ों को काट दिया गया.

पढ़ें- जोधपुर जिला मुख्यालय पर कोविशिल्ड का स्टॉक खत्म, रविवार को वैक्सीन आने की उम्मीद

उन्होंने बताया कि इस परिसर में विद्यालय के अलग-अलग प्रोग्राम स्काउट गाइड, रोवर रेंजर, वयस्क लीडर का प्रशिक्षण और जांच शिविर का आयोजन होता है और हाल ही में स्काउट की जमीन पर शिक्षा विभाग की ओर से विधायक कोटे से एक हॉल का निर्माण कराया जा रहा है. ऐसे में इस हॉल को दूसरी जगहों पर शिफ्ट करवाया जाए जिससे स्काउट गाइड की गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहे.

जोधपुर. राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड मंडल मुख्यालय की ओर से बुधवार को जोधपुर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर समस्त स्काउट अधिकारियों और स्काउट छात्र-छात्राओं ने जोधपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

स्काउट गाइड ने किया पेड़ काटने और हॉल निर्माण होने का विरोध

ज्ञापन सौंपने आए सभी स्काउट छात्र-छात्राओं और अधिकारियों का कहना है कि राइकाबाग स्थित प्रशिक्षण केंद्र में अवैध रूप से पेड़ काटने का काम किया जा रहा है. साथ ही उनकी स्काउट की जमीन पर हॉल निर्माण का भी काम शुरू होने वाला है. ऐसे में अगर स्काउट की जमीन पर हॉल का निर्माण किया जाएगा तो वहां प्रशिक्षण लेने वाले छात्र छात्राएं कहां जाएंगे. जिसके विरोध में बुधवार को जोधपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर वहां काटे जा रहे पेड़ों को रोकने और भवन निर्माण नहीं करने की मांग की.

स्काउट गाइड के अधिकारियों ने बताया कि स्काउट गाइड की स्थानीय संघ को 1976 में भूमि आवंटित की गई थी जिसमें स्काउट गाइड की गतिविधियां संचालित हो रही है और पिछले 6 मार्च को बिना किसी लिखित अनुमति के यहां कई पेड़ों को काट दिया गया.

पढ़ें- जोधपुर जिला मुख्यालय पर कोविशिल्ड का स्टॉक खत्म, रविवार को वैक्सीन आने की उम्मीद

उन्होंने बताया कि इस परिसर में विद्यालय के अलग-अलग प्रोग्राम स्काउट गाइड, रोवर रेंजर, वयस्क लीडर का प्रशिक्षण और जांच शिविर का आयोजन होता है और हाल ही में स्काउट की जमीन पर शिक्षा विभाग की ओर से विधायक कोटे से एक हॉल का निर्माण कराया जा रहा है. ऐसे में इस हॉल को दूसरी जगहों पर शिफ्ट करवाया जाए जिससे स्काउट गाइड की गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.