जोधपुर. छात्रों में विज्ञान के प्रति रोमांच और रूची बढ़ाने के उद्देश्य और विज्ञान (Science Exhibition Organized In JNV University Jodhpur) में होने वाले परिवर्तन की जानकारी देने के लिए केंद्र सरकार के मंत्रालयों के तत्वावधान में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. प्रदर्शनी का शीर्षक 'विज्ञान सर्वत्र पूजते' रखा गया है. यानी की विज्ञान का उत्सव सभी जगह हो.
इस तरह के आयोजन पूरे देश में 75 स्थानों पर हो रहे हैं. सात दिन तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों को विज्ञान के इतिहास, परिवर्तन और वर्तमान के बारे में बताना है. इसके लिए कई वर्कशॉप, उद्बोधन होंगे. छात्रों को बताया जाएगा कि विज्ञान हमारे जीवन में किस तरह से ट्रांसफार्म हो रही है. अगले 25 साल तक किस तरह से यह बदलाव होगा. इसको लेकर विशेषज्ञ बताएंगे.
पढ़ें : दूरस्थ शिक्षा में कौशल आधारित और रोजगार परक पाठ्यक्रमों की हो पहलः राज्यपाल मिश्र
इस प्रदर्शनी में डिफेंस एक्सपो, स्टार्टअप एक्सपो और स्टूडेंट इनोवेशन का समन्वय देखने को मिल रहा है. डीआरडीओ की टीम ने अपने अविष्कार प्रदर्शित किए है. विभिन्न स्कूलों के छात्र भी इसमें अपने इनावेशन के साथ भाग ले रहे हैं.