ETV Bharat / city

गहलोत अपने शहर को न कोरोना से बचा पाए और न ही गड्ढों से : पूनिया

राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गहलोत के शहर की हालात दर से बदतर होती चली जा रही है.

राजस्थान की खबर  जोधपुर हाईकोर्ट  प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया  गहलोत सरकार  jodhpur news  rajasthan news  jodhpur highcourt  gehlot government  State President Satish Poonia
सतीश पूनिया ने गहलोत पर साधा निशाना
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 6:26 PM IST

जोधपुर. जोधपुर उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर प्रदेश के 6 नगर निगमों में चुनाव आने वाले दिनों में हो सकता है. इनमें जोधपुर के भी दो निगम शामिल हैं. शुक्रवार को नगर निगम चुनाव पर चर्चा करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि पार्टी ने भी चुनाव की तैयारी शुरू कर ली है. हमनें कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली है.

सतीश पूनिया ने गहलोत पर साधा निशाना

जोधपुर संभाग के प्रभारी भजन लाल शर्मा और संगठन के प्रभारी वासुदेव देवनानी एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अगले दो दिनों में इसको लेकर कार्यकर्ताओं व संगठन से चर्चा करेंगे. पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत न तो अपने शहर को कोरोना से बचा पाए और न ही शहरवासियों को सड़कों के गड्ढों से. सड़कों के हालात देखकर स्थिति का पता चलता है.

यह भी पढ़ें: बेनीवाल का बड़ा बयान, कहा- बात किसानों की आएगी तो एक मिनट में छोड़ दूंगा NDA का दामन

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने जिस तरीके से नगर निगम का विभाजन किया और वार्डों का परिसीमन किया है. वह अपने राजनीतिक फायदे के लिए किया है, जिससे उनको अधिक मत मिले. लेकिन हमें पूर्ण विश्वास है कि जोधपुर की जनता राष्ट्रवाद को प्राथमिकता दे दी है. हमारे पूर्व महापौर ने शहर विकास के जो कार्य किए हैं. उनके आधार पर और केंद्र की योजनाओं के आधार पर हम जनता के बीच जाएंगे. जोधपुर के नगर निगम के चुनाव में सफलता हासिल करेंगे.

यह भी पढ़ें: 'मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं' नारे को व्यवहारिक रूप प्रदान करें : राज्यपाल कलराज मिश्र

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश के 6 नगर निगम के चुनाव 31 अक्टूबर करवाने के राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से हाल ही में इंकार कर दिया, जिसके बाद सरकार ने चुनाव को लेकर कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है. लेकिन सरकार हाईकोर्ट में समय और मांगने के लिए भी याचिका दायर कर रही है. लेकिन यह तय हो गया है कि चुनाव जरूर होंगे. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

जोधपुर. जोधपुर उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर प्रदेश के 6 नगर निगमों में चुनाव आने वाले दिनों में हो सकता है. इनमें जोधपुर के भी दो निगम शामिल हैं. शुक्रवार को नगर निगम चुनाव पर चर्चा करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि पार्टी ने भी चुनाव की तैयारी शुरू कर ली है. हमनें कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली है.

सतीश पूनिया ने गहलोत पर साधा निशाना

जोधपुर संभाग के प्रभारी भजन लाल शर्मा और संगठन के प्रभारी वासुदेव देवनानी एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अगले दो दिनों में इसको लेकर कार्यकर्ताओं व संगठन से चर्चा करेंगे. पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत न तो अपने शहर को कोरोना से बचा पाए और न ही शहरवासियों को सड़कों के गड्ढों से. सड़कों के हालात देखकर स्थिति का पता चलता है.

यह भी पढ़ें: बेनीवाल का बड़ा बयान, कहा- बात किसानों की आएगी तो एक मिनट में छोड़ दूंगा NDA का दामन

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने जिस तरीके से नगर निगम का विभाजन किया और वार्डों का परिसीमन किया है. वह अपने राजनीतिक फायदे के लिए किया है, जिससे उनको अधिक मत मिले. लेकिन हमें पूर्ण विश्वास है कि जोधपुर की जनता राष्ट्रवाद को प्राथमिकता दे दी है. हमारे पूर्व महापौर ने शहर विकास के जो कार्य किए हैं. उनके आधार पर और केंद्र की योजनाओं के आधार पर हम जनता के बीच जाएंगे. जोधपुर के नगर निगम के चुनाव में सफलता हासिल करेंगे.

यह भी पढ़ें: 'मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं' नारे को व्यवहारिक रूप प्रदान करें : राज्यपाल कलराज मिश्र

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश के 6 नगर निगम के चुनाव 31 अक्टूबर करवाने के राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से हाल ही में इंकार कर दिया, जिसके बाद सरकार ने चुनाव को लेकर कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है. लेकिन सरकार हाईकोर्ट में समय और मांगने के लिए भी याचिका दायर कर रही है. लेकिन यह तय हो गया है कि चुनाव जरूर होंगे. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.