जोधपुर. लॉकडाउन के दौरान देशभर के स्वयंसेवी संस्थाएं, समाजसेवी और भामाशाह आगे आकर लोगों की मदद कर रहे है और उनके लिए भोजन उपलब्ध करवा रहे है. लेकिन इन सबके बीच एक ऐसी संस्था भी है, जो अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों के लिए प्रतिदिन दो समय का खाना उपलब्ध करा रही है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा के महामंदिर स्थित सर्व समाज की ओर से प्रतिदिन लगभग 4000 लोगों को भोजन पैकेट वितरित किए जा रहे हैं. इनमें ज्यादातर भोजन राजकीय अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों के लिए जाता है, क्योंकि इन दिनों किसी भी अस्पताल में कोई कैंटीन चालू नहीं है. ऐसे में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित अपने मरीजों का उपचार करवा रहे लोगों के लिए भोजन बड़ी चुनौती है. इसके चलते सर्व समाज के कार्यकर्ता प्रतिदिन सुबह-शाम दोनों समय भोजन के पैकेट लेकर अस्पताल पहुंचते हैं.
पढ़ें- कौन हैं केवलचंद...जिन्हें बोरवेल में गिरे बच्चों को देसी जुगाड़ से निकालने में महारत हासिल है
इसके साथ ही भोजन में भी विविधता देखने को मिलती है, हर दिन मेन्यू भी बदला जा रहा है. सर्व समाज की ओर से अब तक एक लाख से ज्यादा भोजन के पैकेट का वितरण किया जा चुका है और यह क्रम 3 मई तक जारी रहेगा. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री गहलोत जोधपुर शहर के कई लोगों से फोन पर बात कर उन्हें जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाने का आह्वान कर चुके हैं और उनकी इस अपील का असर भी देखने को मिल रहा है.