ETV Bharat / city

Salman In Jodhpur Jail: सलमान ने फोन कर अंजली को दी धमकी!, बोला- जान ले लूंगा - Salman threatens Anjali

जोधपुर जेल में बंद सलमान ने अंजली को कॉल किया (Salman in Jodhpur Jail). धमकी दी कि उसे खत्म कर देगा. कैदी ने अपने साथी बंदी की मदद से फोन घुमाया. पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन जेल से फोन भी व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर रहा है.

Salman In Jodhpur Jail
सलमान की धमकी से परेशान अंजली
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 12:23 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 12:32 PM IST

जोधपुर. प्रतापनगर थाना क्षेत्र के चांदना भाकर में 23 जुलाई को अपनी पत्नी अंजली पर हमला कर सिर फोड़ने वाला पति सलमान जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है (Salman in Jodhpur Jail). दोषी वहां से भी अपनी पत्नी को धमकाने से बाज नहीं आ रहा. जुर्रत इतनी की जेल के अंदर से ही कॉल कर रहा है. बीवी को धमका रहा है कि उसकी जान ले लेगा, जिंदा नहीं छोड़ेगा और बाहर आकर उसे देख लेगा. सलमान की धमकी से परेशान अंजली ने पुलिस से गुहार लगाई जिसके बाद कैदी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

प्रेम विवाह के बाद तकरार: सज्जन कंवर उर्फ अंजली राठौड़ ने कुछ समय पहले सलमान से प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद परिस्थितियां बदल गईं. पति पत्नी के बीच झगड़े बढ़ने लगे. पति घर से बाहर रहने लगा. इसके बाद 23 जुलाई को सलमान घर आया और उसने अंजली पर हमला बोल दिया. उसका सिर फोड़ कर भाग गया. ये मामला भी थाने पहुंचा. अगले दिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.

सलमान की धमकी से परेशान अंजली

पढ़ें-जोधपुर जेल में पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, 2 स्मार्टफोन बरामद

अंजली को जेल से धमकी: अब अंजली ने आरोप लगाया है कि वो जेल से उसे फोन कर धमका रहा है. जिसकी शिकायत उसने प्रताप नगर थाने में की और रिपोर्ट दर्ज कराई. जिस नंबर से फोन आया वो नंबर भी उसने पुलिस को बताया. खास बात यह है कि यह नंबर जोधपुर सेंट्रल जेल में ही बंद एक अन्य बंदी के पास है. जिसे अंजली में वापस कॉल लगाकर पूछा तो उसने कहा की वो जेल से बोल रहा है.

सलमान की धमकी: सलमान ने जेल से फोन कर अंजली को कहा- तुम लोगों से क्यों पूछ रही की जेल में मेरा क्या हो रहा है? मुझे पता है तुम किसी और के साथ जाने का सोच रही हो. ऐसा नहीं होगा. मैं जेल से आते ही तुम्हे बताता हूं.

जोधपुर. प्रतापनगर थाना क्षेत्र के चांदना भाकर में 23 जुलाई को अपनी पत्नी अंजली पर हमला कर सिर फोड़ने वाला पति सलमान जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है (Salman in Jodhpur Jail). दोषी वहां से भी अपनी पत्नी को धमकाने से बाज नहीं आ रहा. जुर्रत इतनी की जेल के अंदर से ही कॉल कर रहा है. बीवी को धमका रहा है कि उसकी जान ले लेगा, जिंदा नहीं छोड़ेगा और बाहर आकर उसे देख लेगा. सलमान की धमकी से परेशान अंजली ने पुलिस से गुहार लगाई जिसके बाद कैदी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

प्रेम विवाह के बाद तकरार: सज्जन कंवर उर्फ अंजली राठौड़ ने कुछ समय पहले सलमान से प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद परिस्थितियां बदल गईं. पति पत्नी के बीच झगड़े बढ़ने लगे. पति घर से बाहर रहने लगा. इसके बाद 23 जुलाई को सलमान घर आया और उसने अंजली पर हमला बोल दिया. उसका सिर फोड़ कर भाग गया. ये मामला भी थाने पहुंचा. अगले दिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.

सलमान की धमकी से परेशान अंजली

पढ़ें-जोधपुर जेल में पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, 2 स्मार्टफोन बरामद

अंजली को जेल से धमकी: अब अंजली ने आरोप लगाया है कि वो जेल से उसे फोन कर धमका रहा है. जिसकी शिकायत उसने प्रताप नगर थाने में की और रिपोर्ट दर्ज कराई. जिस नंबर से फोन आया वो नंबर भी उसने पुलिस को बताया. खास बात यह है कि यह नंबर जोधपुर सेंट्रल जेल में ही बंद एक अन्य बंदी के पास है. जिसे अंजली में वापस कॉल लगाकर पूछा तो उसने कहा की वो जेल से बोल रहा है.

सलमान की धमकी: सलमान ने जेल से फोन कर अंजली को कहा- तुम लोगों से क्यों पूछ रही की जेल में मेरा क्या हो रहा है? मुझे पता है तुम किसी और के साथ जाने का सोच रही हो. ऐसा नहीं होगा. मैं जेल से आते ही तुम्हे बताता हूं.

Last Updated : Aug 3, 2022, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.