जोधपुर. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट शुक्रवार को जोधपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कहा, कि विधानसभा सत्र के बाद प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियां शुरू होगी. इसमें उन कार्यकर्ताओं को आगे लाया जाएगा, जिन्होंने पार्टी के लिए सड़कों पर लाठियां खाईं और पसीना बहाया ना कि किसी के खास चाहने वालों को.
पायलट ने कहा, कि हमें उन कार्यकर्ताओं को परिभाषित करना होगा जो पार्टी के लिए हमेशा काम करते हों, पद पर रहा हो और संगठन में रहा हो. उन्होंने कहा, कि उन्हें उचित सम्मान देना होगा, इससे जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को फायदा मिलेगा. पायलट ने कहा, कि नियुक्तियों का काम मार्च में पूरा होगा.
पढ़ें- प्रश्नकाल के दौरान फिर जवाब देने में अटके Minister, Speaker ने बीच में ही सवाल बदलकर किया बचाव
इस दौरान सचिन पायलट ने अवैध बजरी को लेकर कहा, कि इसको लेकर सीएम अशोक गहलोत ने विधानसभा में भी कहा है कि वे बहुत दुखी हैं. उन्होंने कहा, कि अब समय आ गया है कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें.
पायलट ने कहा, कि जिन मुद्दों को लेकर हम सड़कों पर थे तो हमें उनके खिलाफ कार्रवाई करनी होगी. अगर ऐसे मुद्दे वापस उठ रहे हैं तो हमें इन्हें जड़ से मिटाना होगा.
पायलट ने कहा, कि भ्रष्टाचार पर हम जीरो टॉलरेंस की नीति रखते हैं. उन्होंने कहा, कि कोई भी कितना बड़ा अधिकारी हो या किसी के तार कहीं से भी जुड़े हों, सबके खिलाफ कार्रवाई कर उदाहरण स्थापित करना होगा.