जोधपुर. पिछले 5 दिनों में रातानाडा थाना एक बार फिर चर्चा में है. घटना रविवार रात की है. थाना क्षेत्र में शेरगढ़ विधायक मीना कंवर के परिवार के लड़कों को पुलिस ने शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़ लिया और चालान बना दिया. इस पर मीना कंवर और उनके पति प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य उमेद सिंह रातानाडा थाना पहुंचे और वहां मौजूद हेड कांस्टेबल से भिड़ गए.
मीना कंवर ने कहा कि बच्चे हैं, थोड़ी बहुत पी ली तो क्या होता है. सब के बच्चे पीते हैं. पार्टी ही तो की थी. संभव है कि पुलिस के ही किसी व्यक्ति ने यह वीडियो बनाया. वीडियो में हेड कांस्टेबल बोलता नजर आ रहा है कि पूरा वीडियो बनाओ. बातों बातों में बात इतनी बिगड़ गई कि उमेद सिंह को गुस्सा आ गया और वे अपनी पत्नी मीना कंवर को कहते हैं कि जमीन पर बैठ जाओ. वे खुद भी अपनी कुर्सी छोड़ देते हैं और दोनों पति-पत्नी थाने के अंदर धरना देते हैं.
दोनों की पुलिसकर्मी से जोरदार बहस भी होती है. पुलिसकर्मी कहता है इंसानियत से बात करो. लेकिन तू तू मैं मैं चलती रहती है. मीना कंवर कहती हैं कि मैने आपको फोन करके रिक्वेस्ट किया था, लेकिन आप नहीं माने. मुझे थाने आना पड़ा. उमेद सिंह ने यह भी कहा कि कल ही थानेदार और बाकी सस्पेंड हुए हैं. भूल गया क्या.
काफी जद्दोजहद के बाद एमएलए सीज की गई गाड़ी को लेकर चली गई और सुबह चालान से छुड़वाया गया. घटना की दिनभर चर्चा रही. लेकिन कहीं पर इसका वीडियो सामने नहीं आया. लेकिन कुछ देर पहले वीडियो वायरल हुआ तो हकीकत सामने आई.