ETV Bharat / city

जोधपुर : मेगा हाईवे पर हुई लूट का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग निरुद्ध

author img

By

Published : Jul 10, 2021, 8:51 PM IST

पुलिस ने मेगा हाईवे पर हुई लूट के मामले का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने दो नाबालिगों को भी डिटेन किया है. मंडोर थाना क्षेत्र निवासी नाबालिगों के खिलाफ पहले भी आपाराधिक मामले दर्ज हैं.

मेगा हाईवे लूट खुलासा
मेगा हाईवे लूट खुलासा

जोधपुर. जिले के देचू थाना इलाके में 7 जुलाई की सुबह हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया. इसके अलावा दो नाबालिगों को निरुद्ध किया है.

पुलिस के अनुसार सोने-चांदी का काम करने वाले कनोड़िया पुरोहितान निवासी पप्पू सिंह अपने गांव से सेतरावा स्थित दुकान पर रोजाना सोने-चांदी के जेवल लेकर मोटरसाइकिल पर जाता है. 7 जुलाई को दुकान से घर लौटते वक्त शाम करीब साढ़े 6 बजे हाईवे पर एक कार ने पप्पू सिंह का पीछा करना शुरू कर दिया.

कार तीन-चार बार आगे-पीछे भी हुई. इस दौरान पेट्रोल पंप और समसारा होटल के बीच कार को पप्पू सिंह पर चढ़ाने की कोशिश की गई. पप्पू सिंह की बाइक लड़खड़ाई तो कार में से बदमाश उतरे और पप्पू से जेवरात का थैला छीनकर भाग गए. मामला पुलिस में दर्ज कराया गया.

पढ़ें- राजस्थान में सक्रिय है आनंदपाल गैंग...मादक पदार्थों की तस्करी मुख्य धंधा, गिरफ्तार गांजा तस्करों ने उगले भेद

पुलिस ने आस-पास की संपर्क सड़कों के सीसीटीवी फूटेज खंगाले. घटना में इस्तेमाल की गई आई-20 कार की जानकारी निकाली गई. इसके बाद अलग-अलग टीमों ने काम शुरू किया. पुलिस ने शक के आधार पर सेतरावा क्षेत्र निवासी गोपालसिंह, बाड़मेर के रामसर निवासी गजेंद्र सिंह और चौहटन निवासी महेंद्र सिंह को दस्तयाब कर पूछताछ की.

इन आरोपियों ने वारदात करना कबूल किया. साथ ही सामने आया कि जोधपुर के मंडोर थाना क्षेत्र निवासी दो नाबालिग भी इनके साथ थे. पांच जनों ने मिलकर लूट की योजना बनाई थी. ​​देचू थानाधिकारी हनुमानराम के अनुसार निरुद्ध किए गए दोनों नाबालिगों के विरुद्ध भी मंडोर थाने में तीन-तीन मामले दर्ज हैं. प्रकरण में तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त वाहन और लूट का सामान बरामद करने की कोशिश कर रही है.

जोधपुर. जिले के देचू थाना इलाके में 7 जुलाई की सुबह हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया. इसके अलावा दो नाबालिगों को निरुद्ध किया है.

पुलिस के अनुसार सोने-चांदी का काम करने वाले कनोड़िया पुरोहितान निवासी पप्पू सिंह अपने गांव से सेतरावा स्थित दुकान पर रोजाना सोने-चांदी के जेवल लेकर मोटरसाइकिल पर जाता है. 7 जुलाई को दुकान से घर लौटते वक्त शाम करीब साढ़े 6 बजे हाईवे पर एक कार ने पप्पू सिंह का पीछा करना शुरू कर दिया.

कार तीन-चार बार आगे-पीछे भी हुई. इस दौरान पेट्रोल पंप और समसारा होटल के बीच कार को पप्पू सिंह पर चढ़ाने की कोशिश की गई. पप्पू सिंह की बाइक लड़खड़ाई तो कार में से बदमाश उतरे और पप्पू से जेवरात का थैला छीनकर भाग गए. मामला पुलिस में दर्ज कराया गया.

पढ़ें- राजस्थान में सक्रिय है आनंदपाल गैंग...मादक पदार्थों की तस्करी मुख्य धंधा, गिरफ्तार गांजा तस्करों ने उगले भेद

पुलिस ने आस-पास की संपर्क सड़कों के सीसीटीवी फूटेज खंगाले. घटना में इस्तेमाल की गई आई-20 कार की जानकारी निकाली गई. इसके बाद अलग-अलग टीमों ने काम शुरू किया. पुलिस ने शक के आधार पर सेतरावा क्षेत्र निवासी गोपालसिंह, बाड़मेर के रामसर निवासी गजेंद्र सिंह और चौहटन निवासी महेंद्र सिंह को दस्तयाब कर पूछताछ की.

इन आरोपियों ने वारदात करना कबूल किया. साथ ही सामने आया कि जोधपुर के मंडोर थाना क्षेत्र निवासी दो नाबालिग भी इनके साथ थे. पांच जनों ने मिलकर लूट की योजना बनाई थी. ​​देचू थानाधिकारी हनुमानराम के अनुसार निरुद्ध किए गए दोनों नाबालिगों के विरुद्ध भी मंडोर थाने में तीन-तीन मामले दर्ज हैं. प्रकरण में तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त वाहन और लूट का सामान बरामद करने की कोशिश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.