ETV Bharat / city

जोधपुरः सुबह बैंक तो रात में घर में लूट...फूड डिलीवरी ब्वॉय बनकर घर में घुसे बदमाश... बंदूक की नोक पर 3 लाख रुपए नकद और जेवर लूटे

author img

By

Published : Nov 10, 2021, 10:22 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 11:49 PM IST

जोधपुर में 12 घंटे के अंतराल में दूसरी बार लूट की वारदात हुई है. फूड डिलीवरी ब्वॉय बनकर घर में घुसे युवकों ने बंदूक की नोक पर परिजनों से मारपीट करते हुए 3 लाख रुपए नकद और आभूषण लूटकर फरार हो गए.

robbery at gunpoint in jodhpur
जोधपुर में डिलीवरी बॉय बनकर बंदूक की नोक पर लूट

जोधपुर. शहर में बुधवार सुबह गंगानी बैंक में हुई लूट को 12 घंटे भी नहीं बीते कि शहर में एक और लूट की वारदात घट गई. शहर के शास्त्रीनगर थाना इलाके में बंदूक की नोक पर युवकों ने एक परिवार को निशाना बनाते हुए नकदी और आभूषण लूट लिए. दोनों युवक फूड डिलीवरी ब्वॉय बन कर घर में घुसे थे.

युवकों ने घर में घुसते ही एक वृद्धा के साथ मारपीट करके गिरा दिया. उसके बाद परिजनों से कहा रुपए निकालो. इस पर परिजन ने अपने पर्स से रुपए निकाले तो युवक बोले हमें सब पता है, माल निकालो. इसके बाद युवकों ने एक युवती के साथ भी मारपीट करने की कोशिश की. इस पर परिजनों ने पैसे लेकर छोड़ने की गुहार लगाई. पीड़ित महिला ने बताया कि चारों युवक मारवाड़ी में बात कर रहे थे.

जोधपुर में बंदूक की नोक पर लूट की वारदात

पढ़ें. जयपुर: हथियारों के दम पर लूट की वारदात का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद

इसके बाद परिजनों से करीब 3 लाख रुपए नकद, आभूषण और एपल के तीन फोन लूटकर ले गए. इसे लेकर युवक अपनी कार से भाग गए. घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी वेस्ट दिगंत आनंद मौके पर पहुंचे. साथ ही आसपास के इलाके के थानाधिकारी सहित भारी मात्रा में पुलिस मौके पर पहुंची. शहर की प्रमुख सड़कों पर नाकाबंदी भी करवाई गई. इसके अलावा पुलिस की टीमें आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं. डीएसटी टीम सहित अन्य को मामले की जांच में लगाया है. बदमाशों ने भागते समय एक फोन रास्ते में फेंक दिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.

जोधपुर. शहर में बुधवार सुबह गंगानी बैंक में हुई लूट को 12 घंटे भी नहीं बीते कि शहर में एक और लूट की वारदात घट गई. शहर के शास्त्रीनगर थाना इलाके में बंदूक की नोक पर युवकों ने एक परिवार को निशाना बनाते हुए नकदी और आभूषण लूट लिए. दोनों युवक फूड डिलीवरी ब्वॉय बन कर घर में घुसे थे.

युवकों ने घर में घुसते ही एक वृद्धा के साथ मारपीट करके गिरा दिया. उसके बाद परिजनों से कहा रुपए निकालो. इस पर परिजन ने अपने पर्स से रुपए निकाले तो युवक बोले हमें सब पता है, माल निकालो. इसके बाद युवकों ने एक युवती के साथ भी मारपीट करने की कोशिश की. इस पर परिजनों ने पैसे लेकर छोड़ने की गुहार लगाई. पीड़ित महिला ने बताया कि चारों युवक मारवाड़ी में बात कर रहे थे.

जोधपुर में बंदूक की नोक पर लूट की वारदात

पढ़ें. जयपुर: हथियारों के दम पर लूट की वारदात का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद

इसके बाद परिजनों से करीब 3 लाख रुपए नकद, आभूषण और एपल के तीन फोन लूटकर ले गए. इसे लेकर युवक अपनी कार से भाग गए. घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी वेस्ट दिगंत आनंद मौके पर पहुंचे. साथ ही आसपास के इलाके के थानाधिकारी सहित भारी मात्रा में पुलिस मौके पर पहुंची. शहर की प्रमुख सड़कों पर नाकाबंदी भी करवाई गई. इसके अलावा पुलिस की टीमें आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं. डीएसटी टीम सहित अन्य को मामले की जांच में लगाया है. बदमाशों ने भागते समय एक फोन रास्ते में फेंक दिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.

Last Updated : Nov 10, 2021, 11:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.