जोधपुर. राजस्थान स्टेट रोडवेज एंपलाई यूनियन एटक की ओर से मंगलवार को जोधपुर के केंद्रीय बस स्टैंड पर गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. हाल ही में राज्य सरकार की ओर से पेश किए गए दूसरे बजट में रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं करने को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने अपना रोष व्यक्त किया.
रोडवेज कर्मचारियों का कहना है, कि राज्य सरकार की ओर से पेश किए गए बजट में रोडवेज कर्मचारियों के साथ उपेक्षा पूर्ण व्यवहार किया गया है. इसके कारण रोडवेज कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है और मंगलवार को उन्होंने रोडवेज बस स्टैंड पर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पढ़ें- जयपुर में राज्य सरकार के बजट से नाराज रोडवेज कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, दी ये चेतावनी
राजस्थान रोडवेज एंपलाई यूनियन के प्रदेश सचिव लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित ने बताया, कि राज्य सरकार की ओर से बजट में रोडवेज से संबंधित श्रमिकों की मांग की उपेक्षा किए जाने के कारण श्रमिकों में काफी निराशा है. उन्होंने बताया, कि आगामी 4 मार्च को प्रदेश के सभी रोडवेज कर्मचारियों की ओर से जयपुर में विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर राज्य सरकार समय रहते रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
अलवर में रोडवेज कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन
अलवर में रोडवेज संयुक्त मोर्चा की तरफ से विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को रोडवेज कार्यालय के बाहर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान काफी संख्या में रोडवेज कर्मचारी मौजूद रहे. रोडवेज कर्मचारियों का कहना है, कि कांग्रेस सरकार की ओर से चुनाव से पहले जो वादे किए गए थे, उनमें से एक भी वादा अभी तक पूरा नहीं किया गया है.
रोडवेज कर्मचारी नेता संजय चौधरी ने बताया, कि राजस्थान सरकार को आए हुए एक साल से ज्यादा समय हो गया है. सरकार ने वादा किया कि रोडवेज में नई भर्तियां की जाएंगी और रोडवेज की 2 हजार नई बसें खरीदी जाएंगी. साथ ही अवैध वाहनों पर कंट्रोल किया जाएगा. लेकिन सरकार ने एक भी वादा अभी तक पूरा नहीं किया है.
पढ़ें- डूंगरपुर में रोडवेज कर्मियों का विरोध प्रदर्शन, सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
चौधरी ने बताया, कि पिछली बीजेपी सरकार की ओर से रोडवेज को हर महीना 45 करोड़ रुपए दिए जा रहे थे. लेकिन कांग्रेस सरकार ने वह पैसा भी रोडवेज को नहीं दे रही है. इसलिए कर्मचारियों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश है.