जोधपुर. बीकानेर से बांसवाड़ा जाने वाली रोडवेज बस के आगे, जैन ट्रैवल्स के ड्राइवर ने गाड़ी लगा कर रोडवेज बस को रोका और कुछ लोगों को बुलाकर कर्मचारी की सरेआम पिटाई कर डाली. जिससे यात्रियों में आफरा-तफरी मच गई.
बता दें कि निजी बस संचालकों और रोडवेज विभाग के चालकों के बीच तू-तू, मैं-मैं कोई नई बात नहीं है. आए दिन सवारियों को बैठाने को लेकर आपसी तकरार होती ही रहती है. लेकिन जोधपुर में निजी बस संचालकों की दादागिरी अब बढ़ती ही जा रही है. बस संचालकों की गुंडागर्दी का आलम यह है कि बीती रात को बीकानेर से बांसवाड़ा जाने वाली रोडवेज गाड़ी के आगे, जैन ट्रैवल्स के ड्राइवर ने गाड़ी लगा कर रोडवेज कर्मचारी को ना सिर्फ रोका बल्कि कुछ लोगों को बुलाकर कर्मचारी की सरेआम पिटाई कर डाली.
पढ़ें. राजस्थान में है बेनजीर भुट्टो की पुश्तैनी हवेली...सैकड़ों वर्ष बाद भी बनी हुई है मजबूत
दरअसल वीके जैन ट्रैवल्स के ड्राइवर जफर खान और आईनाथ ट्रैवल्स के शैतान सिंह ने बीकानेर से बांसवाड़ा जाने वाली गाड़ी को रोककर उसके ड्राइवर मोहम्मद अली के साथ मारपीट की. बदमाशों ने उसे धमकाया कि तुम्हारे भाई को बीकानेर में हमने अगवा कर लिया है. जिसके चलते ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से चला गया. जोधपुर आगरा रोडवेज के अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो इन बदमाशों ने उनको भी धमकाया.
सबसे हैरान करने वाली बात तो यह थी कि रोडवेज के अधिकारियों ने जब पुलिस वालों को बताया कि ड्राइवर के साथ मारपीट करके बदमाश गाड़ी की चाबी निकाल ले गए तो मौके पर मौजूद पुलिस वालों का रवैया भी सकारात्मक नहीं था. फिलहाल रोडवेज अधिकारी की तरफ से शास्त्रीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गयी है.