ETV Bharat / city

जोधपुर में सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत

author img

By

Published : Jan 18, 2021, 9:57 PM IST

जोधपुर में सोमवार को सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत हुई. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के यातायात डीसीपी राजेश मीणा ने बताया कि 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा.

road safety month 2021,  road safety month
जोधपुर में सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत

जोधपुर. आमतौर पर यातायात के नियमों की पालना के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है लेकिन अब इसे सप्ताह के बजाय महीने में तब्दील कर दिया गया है. यही कारण है कि सोमवार को जोधपुर में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन शुरू हुआ.

सड़क सुरक्षा माह

सूचना केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस परिवहन शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग व ऐसे विभाग जहां आम लोगों की आवाजाही रहती है उनको शामिल किया गया. लोगों को कार योजना के बारे में बताया गया. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के यातायात डीसीपी राजेश मीणा ने बताया कि 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा.

पढ़ें: धौलपुर : 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, नियमों की पालना के दिए गए निर्देश

इस दौरान वर्कशॉप रैली सेमिनार के आयोजन होंगे. सूचना केंद्र में भी यातायात नियमों की पालना को लेकर संदेश देने वाले चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है. जोधपुर पुलिस इस कार्य के लिए संस्थाओं का सहयोग ले रही है. इसके अलावा एनजीओ भी आगे आए हैं जो लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की जानकारी देंगे.

झालावाड़ में सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत

झालावाड़ में सोमवार से सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर झालवाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक करते हुए हेलमेट वितरित किए.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि प्रतिवर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, लेकिन इस बार सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसके पीछे सरकार की सोच है कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या कम की जाए. इस अभियान के माध्यम से प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली कुल मौतों में 20 प्रतिशत तक कमी लाने का प्रयास किया जाएगा.

जोधपुर. आमतौर पर यातायात के नियमों की पालना के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है लेकिन अब इसे सप्ताह के बजाय महीने में तब्दील कर दिया गया है. यही कारण है कि सोमवार को जोधपुर में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन शुरू हुआ.

सड़क सुरक्षा माह

सूचना केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस परिवहन शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग व ऐसे विभाग जहां आम लोगों की आवाजाही रहती है उनको शामिल किया गया. लोगों को कार योजना के बारे में बताया गया. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के यातायात डीसीपी राजेश मीणा ने बताया कि 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा.

पढ़ें: धौलपुर : 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, नियमों की पालना के दिए गए निर्देश

इस दौरान वर्कशॉप रैली सेमिनार के आयोजन होंगे. सूचना केंद्र में भी यातायात नियमों की पालना को लेकर संदेश देने वाले चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है. जोधपुर पुलिस इस कार्य के लिए संस्थाओं का सहयोग ले रही है. इसके अलावा एनजीओ भी आगे आए हैं जो लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की जानकारी देंगे.

झालावाड़ में सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत

झालावाड़ में सोमवार से सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर झालवाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक करते हुए हेलमेट वितरित किए.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि प्रतिवर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, लेकिन इस बार सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसके पीछे सरकार की सोच है कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या कम की जाए. इस अभियान के माध्यम से प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली कुल मौतों में 20 प्रतिशत तक कमी लाने का प्रयास किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.