जोधपुर. जिले के सूरसागर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह बजरी से भरा ट्रेलर पास से निकल रहे मोटरसाइकिल पर पलट (Road Accident in Jodhpur) गया. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों सूरसागर थाना क्षेत्र के मजदूर (Bike riders Labors Died In Jodhpur Road Accident) बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
सूरसागर थानाधिकारी गौतम डोटासरा ने कहा कि मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. उनकी मोटरसाइकिल से उनकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. ट्रेलर को मौके से हटाया गया है और उसके चालक की तलाश की जा रही है.
पढ़ें- Road Accident in Jodhpur: दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत, मां-बेटे की मौत...4 घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरसागर के पास काली बैरी नंदवाल के पास एक मोड़ के समीप तेज गति से बजरी से भरा ट्रेलर आ रहा था. उस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग उसके पास से निकले. इस दौरान अचानक ट्रोला पलट गया, जिससे कई टन बजरी के नीचे तीनों दब गए. घटना के तुंरत बाद स्थानीय लोगों ने बचाव का काम शुरू किया और पुलिस को घटना की सूचना दी.
वहीं, बजरी पूरी सड़क पर फैलने से यातायात भी अवरूद्ध हो गया. बजरी में दबे होने से लोगों की सांसे थम गई. उन्हें निकालने के लिए बहुत सावधानी बरतनी पड़ी क्योंकि बजरी इतनी ज्यादा था कि जेसीबी की सहायता लेनी पड़ी. जेसीबी से धीरे-धीरे बजरी हटाई गई, जिससे अगर कोई बजरी में दबा जीवित हो तो उसे चोट नहीं पहुंचे. लेकिन दुर्भाग्य से तीनों की मौत हो गई.