जोधपुर. जिले में गुरुवार देर रात को शहर की सड़कों पर फर्राटे से कार दौड़ाने के चक्कर में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में कार्यरत एक पुलिसकर्मी के बेटे ने हाउसिंग बोर्ड में एक के बाद एक पहले बाइक और एक्टिवा को उड़ा दिया. जीवन ज्योति अस्पताल के पास हुई इस घटना की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बाइक और एक्टिवा चकनाचूर हो गए. धमाका इतना तेज था कि ऑडी के एयर बैग भी खुल गए.
कार में सवार युवक भागने लगे तो लोगों ने पकड़ लिया. एक महिला ने तो कार चालक को थप्पड़ भी मारे. पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर उसका ब्रेथ एनालाइजर करने की कोशिश की. घटना में एक शख्स की मौत हो गई. गुरुवार की रात को शहर की सड़कों पर फर्राटे से कार दौड़ाने के चक्कर में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में कार्य सीआई जुल्फिकार के बेटे जैद अली ने हाउसिंग बोर्ड में एक के बाद एक पहले बाइक और एक्टिवा को उड़ा दिया. जीवन ज्योति अस्पताल के पास हुई इस घटना की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बाइक और एक्टिवा चकनाचूर हो गए. धमाका इतना तेज हुआ कि ऑडी के एयर बैग भी खुल गए.
यह भी पढ़ें. जयपुर: युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, चांदपोल मेट्रो स्टेशन के बाहर घायल अवस्था में मिला
कार में सवार युवक भागने लगे तो लोगों ने उसे पकड़ लिया. एक महिला ने तो कार चालक जैद अली जोकि जुल्फिकार अली के बेटे को थप्पड़ भी मारे. पुलिस ने भी मौके पर उसका ब्रेथ एनालाइजर करने की कोशिश भी की. लेकिन अब पुलिस का कहना है कि पुलिस थाने जब तीनों युवकों को लाया गया तो ऐसे कोई साक्ष्य नहीं मिले. जिससे लगता हो कि उन्होंने कोई नशा किया था. थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि अभी तक परिजनों की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है. रिपोर्ट प्राप्त होने के साथ ही अनुसंधान किया जाएगा. इसके अलावा मौके के सीसीटीवी फुटेज का अध्ययन किया जा रहा है.
इस घटना में एक्टिवा सवार सदाकत अली की मौत हो गई. एक घायल का अस्पताल में उपचार जारी है. सीआई जुल्फिकार अली ने लोगों से घिरे अपने बेटे को मुश्किल बचाया और उसके बाद हाउसिंग बोर्ड थाने ले गए. दरअसल स्पीड से चल ऑडी चल रही स्पीड ब्रेकर पर अनकंट्रोल हो जाने से यह हादसा हुआ है.