जोधपुर. राजगढ़ थाना थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या करने के मामले में विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. इस कड़ी में बुधवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए प्रदर्शन किया.
वहीं इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की. प्रदर्शन के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. विधायक पुखराज गर्ग ने बताया कि एक ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा इस तरह व्यवस्थाओं से शुद्ध होकर आत्महत्या करना बताता है कि आंतरिक लोकतंत्र में कई खामी है. जिसके चलते उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया.
ऐसे में पुलिस द्वारा इस मामले की जांच करना न्यायोचित नहीं है और पुलिस इस मामले की सही जांच कर भी नहीं सकती है. इसलिए स्वतंत्र एजेंसी के रूप में सीबीआई से जांच करवाने की मांग राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी करती है. प्रदेश सरकार को इस पर शीघ्र निर्णय लेकर जांच की अनुशंसा करनी चाहिए.
पढ़ेंः SHO विष्णुदत्त विश्नोई के परिवार को मिलेगा न्यायः मंत्री भंवरसिंह भाटी
गौरतलब है कि पुलिस निरीक्षक विष्णुदत्त विश्नोई द्वारा आत्महत्या करने के बाद उनके परिजनों सहित भारतीय जनता पार्टी और कई संगठनों ने भी इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है, लेकिन अभी राज्य सरकार ने इस मामले की जांच सीआईडी (सीबी) को सौंप दी है.