ETV Bharat / city

लालच बुरी बला! रिटायर्ड कर्मचारी ने 5 लाख के लोभ में गंवा दिए 12 Lakh रुपए - Jodhpur News

जोधपुर के बासनी थाना एरिया में एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ ठगी का मामला सामने आया है. दरअसल, एक ठग ने सेवानिवृत्त बुजुर्ग को 5 लाख रुपए लोन देने के चक्कर में 12 लाख रुपए ठग लिए. फिलहाल, अब बुजुर्ग व्यक्ति थाने पहुंचा और पुलिस के सामने अपनी पीड़ा बताई.

Retired employee lost 12 Lakh  क्राइम इन राजस्थान  जोधपुर न्यूज  क्राइम न्यूज  ठगी  ऑनलाइन ठगी  12 लाख रुपए गवाएं  Lose 12 lakh rupees  Cheating online  Cheating  Crime news  Jodhpur News  Crime in Rajasthan
12 Lakh रुपए की ठगी
author img

By

Published : May 15, 2021, 6:28 PM IST

जोधपुर. बासनी थाना एरिया में एक सेवानिवृत्त व्यक्ति के साथ 12 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगी में खास बात यह है, शातिर ठग कभी बुजुर्ग से नहीं मिला, सिर्फ फोन पर संपर्क के साथ लोन देने के नाम पर बुजुर्ग से अपने खाते में राशि जमा करवाता रहा.

बासनी थाना पुलिस के मुताबिक, बासनी थाना क्षेत्र के प्रथम फेज में लक्ष्मी विहार निवासी बाबूलाल पुत्र जगन्नाथ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई, 7 अप्रैल को उनके मोबाइल पर दीपक नामक व्यक्ति ने फोन कर बताया. वह बजाज फाइनेंस कंपनी में काम करता है और आपको 5 लाख तक का लोन दे सकता है. इस पर बुजुर्ग ने भी हां भर दी, तब युवक ने कहा, लोन की प्रोसेसिंग फीस के लिए 5 हजार 500 रुपए जमा करवाने होंगे. बुजुर्ग ने यह राशि ऑनलाइन अपने किसी मिलने वाले से ट्रांसफर करवा दी.

यह भी पढ़ें: सावधान! दोस्त का गुरुजी बनकर ठगी, पहले 5 के बदले 10 रुपए भेजा...और फिर चट कर गया 55 हजार

उसके बाद अलग-अलग तरीकों से युवक अलग-अलग खाते में राशि डलवाता रहा. करीब 20 दिन में युवक ने 12 लाख 90 रुपए अलग-अलग खातों में ट्रासफर करवा लिए. फिर अपना मोबाइल बंद कर लिया. बुजुर्ग ने सभी जगह पर संपर्क साधने का प्रयास किया, लेकिन दीपक नामक शख्स का कहीं पता नहीं चला. थक हार कर बुजुर्ग ने पुलिस की शरण ली है. मामले की जांच एएसआई जेठूराम कर रहे हैं.

जोधपुर. बासनी थाना एरिया में एक सेवानिवृत्त व्यक्ति के साथ 12 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगी में खास बात यह है, शातिर ठग कभी बुजुर्ग से नहीं मिला, सिर्फ फोन पर संपर्क के साथ लोन देने के नाम पर बुजुर्ग से अपने खाते में राशि जमा करवाता रहा.

बासनी थाना पुलिस के मुताबिक, बासनी थाना क्षेत्र के प्रथम फेज में लक्ष्मी विहार निवासी बाबूलाल पुत्र जगन्नाथ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई, 7 अप्रैल को उनके मोबाइल पर दीपक नामक व्यक्ति ने फोन कर बताया. वह बजाज फाइनेंस कंपनी में काम करता है और आपको 5 लाख तक का लोन दे सकता है. इस पर बुजुर्ग ने भी हां भर दी, तब युवक ने कहा, लोन की प्रोसेसिंग फीस के लिए 5 हजार 500 रुपए जमा करवाने होंगे. बुजुर्ग ने यह राशि ऑनलाइन अपने किसी मिलने वाले से ट्रांसफर करवा दी.

यह भी पढ़ें: सावधान! दोस्त का गुरुजी बनकर ठगी, पहले 5 के बदले 10 रुपए भेजा...और फिर चट कर गया 55 हजार

उसके बाद अलग-अलग तरीकों से युवक अलग-अलग खाते में राशि डलवाता रहा. करीब 20 दिन में युवक ने 12 लाख 90 रुपए अलग-अलग खातों में ट्रासफर करवा लिए. फिर अपना मोबाइल बंद कर लिया. बुजुर्ग ने सभी जगह पर संपर्क साधने का प्रयास किया, लेकिन दीपक नामक शख्स का कहीं पता नहीं चला. थक हार कर बुजुर्ग ने पुलिस की शरण ली है. मामले की जांच एएसआई जेठूराम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.