जोधपुर. बासनी थाना एरिया में एक सेवानिवृत्त व्यक्ति के साथ 12 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगी में खास बात यह है, शातिर ठग कभी बुजुर्ग से नहीं मिला, सिर्फ फोन पर संपर्क के साथ लोन देने के नाम पर बुजुर्ग से अपने खाते में राशि जमा करवाता रहा.
बासनी थाना पुलिस के मुताबिक, बासनी थाना क्षेत्र के प्रथम फेज में लक्ष्मी विहार निवासी बाबूलाल पुत्र जगन्नाथ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई, 7 अप्रैल को उनके मोबाइल पर दीपक नामक व्यक्ति ने फोन कर बताया. वह बजाज फाइनेंस कंपनी में काम करता है और आपको 5 लाख तक का लोन दे सकता है. इस पर बुजुर्ग ने भी हां भर दी, तब युवक ने कहा, लोन की प्रोसेसिंग फीस के लिए 5 हजार 500 रुपए जमा करवाने होंगे. बुजुर्ग ने यह राशि ऑनलाइन अपने किसी मिलने वाले से ट्रांसफर करवा दी.
यह भी पढ़ें: सावधान! दोस्त का गुरुजी बनकर ठगी, पहले 5 के बदले 10 रुपए भेजा...और फिर चट कर गया 55 हजार
उसके बाद अलग-अलग तरीकों से युवक अलग-अलग खाते में राशि डलवाता रहा. करीब 20 दिन में युवक ने 12 लाख 90 रुपए अलग-अलग खातों में ट्रासफर करवा लिए. फिर अपना मोबाइल बंद कर लिया. बुजुर्ग ने सभी जगह पर संपर्क साधने का प्रयास किया, लेकिन दीपक नामक शख्स का कहीं पता नहीं चला. थक हार कर बुजुर्ग ने पुलिस की शरण ली है. मामले की जांच एएसआई जेठूराम कर रहे हैं.