ETV Bharat / city

जोधपुरः रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर ने किया कार्य बहिष्कार, कोरोना वार्ड की सेवाएं रखी जारी - रेजिडेंट डॉक्टर का कार्य बहिष्कार

एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर सोमवार को 2 घंटे का सांस्कृतिक कार्य बहिष्कार किया. मथुरादास माथुर अस्पताल के बाहर रेजिडेंट डॉक्टर ने प्रदर्शन भी किया. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि सरकार हमारी मांगे नहीं मान रही है.

जोधपुर के रेजिडेंट डॉक्टर, Resident Doctor of Jodhpur
रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर ने किया कार्य बहिष्कार
author img

By

Published : May 17, 2021, 11:50 AM IST

जोधपुर. एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर सोमवार को 2 घंटे का सांस्कृतिक कार्य बहिष्कार किया. इस दौरान रीजन डॉक्टर सामान्य वार्डों में नहीं गए. हालांकि उन्होंने मानवता के नाते कोरोना वार्ड की सेवाएं बाधित नहीं की.

रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर का कार्य बहिष्कार

पढ़ेंः BREAKING : मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में ब्लैक फंगस बीमारी को भी शामिल करने के निर्देश

मथुरादास माथुर अस्पताल के बाहर रेजिडेंट डॉक्टर ने प्रदर्शन भी किया. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि सरकार हमारी मांगे नहीं मान रही है. हम लगातार शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बावजूद सरकार की ओर से हमारी बात नहीं सुनी जा रही है. हमारे प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग और सचिव से मुलाकात की, लेकिन कहीं से भी सकारात्मक परिणाम अभी तक सामने नहीं आया है. ऐसे में मजबूर होकर हमें सोमवार से कार्य बहिष्कार शुरू करना पड़ा है, अगर सरकार का रवैया असहयोगात्मक रहा तो यह आंदोलन और तेज होगा.

पढ़ेंः COVID-19 : महामारी से जंग में 1000 डॉक्टर और 25 हजार नर्सिंगकर्मी भर्ती करेगी गहलोत सरकार

डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र ने बताया कि बुधवार से कोविड वार्ड की सेवाएं भी बाधित होगी. अगर सरकार ने फिर भी कोई सकारात्मक पहल नहीं की तो 20 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. इसके बाद होने वाली सभी परेशानियों की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी. उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर के एग्जाम नहीं हो रहे हैं. इससे भी वह काफी परेशान है. उनकी रेजीडेंसी का समय बढ़ रहा है साथ ही इंटर्न डॉक्टर्स भी परेशान है कि उनका मानदेय सरकार ने घोषणा करने के बावजूद भी नहीं बढ़ाया है.

जोधपुर. एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर सोमवार को 2 घंटे का सांस्कृतिक कार्य बहिष्कार किया. इस दौरान रीजन डॉक्टर सामान्य वार्डों में नहीं गए. हालांकि उन्होंने मानवता के नाते कोरोना वार्ड की सेवाएं बाधित नहीं की.

रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर का कार्य बहिष्कार

पढ़ेंः BREAKING : मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में ब्लैक फंगस बीमारी को भी शामिल करने के निर्देश

मथुरादास माथुर अस्पताल के बाहर रेजिडेंट डॉक्टर ने प्रदर्शन भी किया. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि सरकार हमारी मांगे नहीं मान रही है. हम लगातार शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बावजूद सरकार की ओर से हमारी बात नहीं सुनी जा रही है. हमारे प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग और सचिव से मुलाकात की, लेकिन कहीं से भी सकारात्मक परिणाम अभी तक सामने नहीं आया है. ऐसे में मजबूर होकर हमें सोमवार से कार्य बहिष्कार शुरू करना पड़ा है, अगर सरकार का रवैया असहयोगात्मक रहा तो यह आंदोलन और तेज होगा.

पढ़ेंः COVID-19 : महामारी से जंग में 1000 डॉक्टर और 25 हजार नर्सिंगकर्मी भर्ती करेगी गहलोत सरकार

डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र ने बताया कि बुधवार से कोविड वार्ड की सेवाएं भी बाधित होगी. अगर सरकार ने फिर भी कोई सकारात्मक पहल नहीं की तो 20 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. इसके बाद होने वाली सभी परेशानियों की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी. उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर के एग्जाम नहीं हो रहे हैं. इससे भी वह काफी परेशान है. उनकी रेजीडेंसी का समय बढ़ रहा है साथ ही इंटर्न डॉक्टर्स भी परेशान है कि उनका मानदेय सरकार ने घोषणा करने के बावजूद भी नहीं बढ़ाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.