ETV Bharat / city

राजस्थान में पुलिसिंग खत्म, SOG पर भरोसा नहीं...CBI करे रीट नकल प्रकरण की जांच : पूनिया

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने रीट नकल प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. पूनिया ने कहा कि सरकार नकल माफियाओं का संरक्षण कर रही है. डोटसरा पार्ट टाइम अध्यक्ष हैं, उनकी बातों में दम नहीं है. पूनिया ने मंगलवार को जोधपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए ये बातें कही.

reet-paper-leak
रीट नकल प्रकरण
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 4:37 PM IST

जोधपुर. रीट नकल प्रकरण पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पूनिया ने कहा कि बत्तीलाल मीणा कांग्रेस का पंजीकृत कार्यकर्ता है. विधायक अशोक बैरवा ने उसे गांव की स्कूल प्रबंधन समिति का सदस्य भी बनाया है. इसके दस्तावेज सभी के पास है. उन्होंने कहा कि कुछ भाजपा के नेताओं के साथ भी उसके फोटो हैं, लेकिन वह मूल रूप से कांग्रेस का ही कार्यकर्ता है. मुख्यमंत्री ने भी माना है कि नकल हुई है. डोटासरा जी ने भी माना है नकल हुई है, तभी तो कार्रवाई हुई है.

अब यह कहना कि दो-चार जगह हुई है, यह खीज मिटाने जैसा है. राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बत्तीलाल तो बहुत छोटा एलिमेंट है. उसके तार कहां-कहां जुड़े हैं, उसका कोई ओर-छोर नहीं है. पूनिया ने कहा कि हम चाहते हैं कि सीबीआई से इस प्रकरण की जांच हो और डोटासरा जी इस्तीफा दें, जिससे निस्पक्ष जांच हो सके. पूनिया ने आरोप लगाया कि दो साल में जिस तरह से पुलिस का दुरुपयोग हुआ है, उससे पुलिसिंग खत्म हो चुकी है.

बत्तीलाल कांग्रेस का पंजीकृत कार्यकर्ता है..

इसलिए राजस्थान के बेरोजगारों का एसओजी पर भरोसा नहीं है. सीबीआई से जांच होने से दूध का दूध पानी का पानी सामने आएगा. सीबीआई से जांच होगी तो सब सामने आ जाएगा. ऐसा पहली बार हुआ कि हवाई चप्पल में ब्ल्यूटूथ मिले हैं. यह बताता है कि सरकार जिस तरह से बजरी माफिया, भूमाफियाओं का संरक्षण करती है और उसी तरह से नकल माफियाओं का संरक्षण कर रही है. पूनिया मंगलवार को केंद्रीय मंत्री गजेद्र सिंह शेखावत को संवदेना व्यकत करने आए थे. शेखावत की मां का निधन रविवार को हो गया था.

पढ़ें : विवाह का अनिवार्य पंजीयन विधेयक मामले में राठौड़ ने साधा निशाना, कहा- गहलोत सरकार देर से ही सही, दुरुस्त आई

सरकार खरीद नहीं पाई कोयला, यह अदूरदिर्शता...

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश में बिजली की कमी को लेकर सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कोयले की खदानों में पानी भरने से कमी हुई. लेकिन राजस्थान सरकार दूरदर्शिता दिखाती और अपना कोयला खरीद लेती तो हमारे छह प्लांट बंद नहीं होते. समय पर कोयला नहीं खरीदा, जिसकी वजह से यह हालात हुए हैं. सरकार की अदूरदर्शिता व कुप्रबंधन की कमी के चलते यह हालात हुए हैं. 50 साल से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन इन्होंने अल्टरनेटिव पावर पर क्या किया, यह बताना चाहिए. राजस्थान में बिजली की कमी सरकार के कु-प्रबंधन की वजह से हुई है.

राहुल गांधी-गहलोत काफी हैं कांग्रेस की विदाई के लिए...

पूनिया ने कहा कि 15 साल तक सत्ता में बने रहने की बात का तार्किक आधार नहीं है. जोधपुर के सर्किट हाउस में पिछली बार आया तो एक सैनिटाइजर की बोटल का पंप सही नहीं था, आज भी नहीं है. अगर कोई व्यक्ति अपने घर की व्यवस्थाएं नहीं चला सकता तो प्रदेश का क्या करेगा. कांग्रेस की देश में राहुल गांधी व प्रदेश में अशोक गहलोत विदाई के लिए सक्षम हैं.

जोधपुर. रीट नकल प्रकरण पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पूनिया ने कहा कि बत्तीलाल मीणा कांग्रेस का पंजीकृत कार्यकर्ता है. विधायक अशोक बैरवा ने उसे गांव की स्कूल प्रबंधन समिति का सदस्य भी बनाया है. इसके दस्तावेज सभी के पास है. उन्होंने कहा कि कुछ भाजपा के नेताओं के साथ भी उसके फोटो हैं, लेकिन वह मूल रूप से कांग्रेस का ही कार्यकर्ता है. मुख्यमंत्री ने भी माना है कि नकल हुई है. डोटासरा जी ने भी माना है नकल हुई है, तभी तो कार्रवाई हुई है.

अब यह कहना कि दो-चार जगह हुई है, यह खीज मिटाने जैसा है. राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बत्तीलाल तो बहुत छोटा एलिमेंट है. उसके तार कहां-कहां जुड़े हैं, उसका कोई ओर-छोर नहीं है. पूनिया ने कहा कि हम चाहते हैं कि सीबीआई से इस प्रकरण की जांच हो और डोटासरा जी इस्तीफा दें, जिससे निस्पक्ष जांच हो सके. पूनिया ने आरोप लगाया कि दो साल में जिस तरह से पुलिस का दुरुपयोग हुआ है, उससे पुलिसिंग खत्म हो चुकी है.

बत्तीलाल कांग्रेस का पंजीकृत कार्यकर्ता है..

इसलिए राजस्थान के बेरोजगारों का एसओजी पर भरोसा नहीं है. सीबीआई से जांच होने से दूध का दूध पानी का पानी सामने आएगा. सीबीआई से जांच होगी तो सब सामने आ जाएगा. ऐसा पहली बार हुआ कि हवाई चप्पल में ब्ल्यूटूथ मिले हैं. यह बताता है कि सरकार जिस तरह से बजरी माफिया, भूमाफियाओं का संरक्षण करती है और उसी तरह से नकल माफियाओं का संरक्षण कर रही है. पूनिया मंगलवार को केंद्रीय मंत्री गजेद्र सिंह शेखावत को संवदेना व्यकत करने आए थे. शेखावत की मां का निधन रविवार को हो गया था.

पढ़ें : विवाह का अनिवार्य पंजीयन विधेयक मामले में राठौड़ ने साधा निशाना, कहा- गहलोत सरकार देर से ही सही, दुरुस्त आई

सरकार खरीद नहीं पाई कोयला, यह अदूरदिर्शता...

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश में बिजली की कमी को लेकर सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कोयले की खदानों में पानी भरने से कमी हुई. लेकिन राजस्थान सरकार दूरदर्शिता दिखाती और अपना कोयला खरीद लेती तो हमारे छह प्लांट बंद नहीं होते. समय पर कोयला नहीं खरीदा, जिसकी वजह से यह हालात हुए हैं. सरकार की अदूरदर्शिता व कुप्रबंधन की कमी के चलते यह हालात हुए हैं. 50 साल से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन इन्होंने अल्टरनेटिव पावर पर क्या किया, यह बताना चाहिए. राजस्थान में बिजली की कमी सरकार के कु-प्रबंधन की वजह से हुई है.

राहुल गांधी-गहलोत काफी हैं कांग्रेस की विदाई के लिए...

पूनिया ने कहा कि 15 साल तक सत्ता में बने रहने की बात का तार्किक आधार नहीं है. जोधपुर के सर्किट हाउस में पिछली बार आया तो एक सैनिटाइजर की बोटल का पंप सही नहीं था, आज भी नहीं है. अगर कोई व्यक्ति अपने घर की व्यवस्थाएं नहीं चला सकता तो प्रदेश का क्या करेगा. कांग्रेस की देश में राहुल गांधी व प्रदेश में अशोक गहलोत विदाई के लिए सक्षम हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.