जोधपुर. लाल बूंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान के कार्यालय और नि:शुल्क चिकित्सा उपकरण बैंक का उद्घाटन रविवार को शास्त्री नगर सूरसागर रामद्वारा महंत रामप्रसाद महाराज के सानिध्य में किया गया. संत राम प्रसाद ने कहा कि परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं है, जो व्यक्ति धर्म के मार्ग पर चलता है ईश्वर स्वयं उस कार्य को करने में सहयोग करते हैं.
संस्थान संरक्षक डॉ. नगेंद्र शर्मा ने उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. वहीं, शहर विधायक मनीषा पंवार, पूर्व आईजी महेंद्र सिंह चौधरी और संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने संस्था के कार्यों की सराहना की. वहीं, चौधरी ने 51 हजार रुपये देने की घोषणा भी की. इसी दौरान शहर विधायक मनीषा पंवार ने हर संभव प्रयास कर संस्थान को एंबुलेंस उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की.
पढ़ें- SPECIAL : रियल एस्टेट सेक्टर की GDP में है 7% भागीदारी...केंद्र सरकार के बजट से चाहिए 'बूस्ट'
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जस्टिस मनोज कुमार गर्ग ने कहा कि संस्था समर्पण भाव से कार्य कर रही हैं. साथ ही उन्होंने 15 हजार रुपए सहयोग देने की भी घोषणा की. इसी दौरान सीएमएचओ बलवंत मंडा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नाथूसिंह भाटी और चेनसिंह महेचा ने भी उद्बोधन दिया.