जोधपुर. देवस्थान विभाग की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को लेकर पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं. इसके अलावा जोधपुर के भीतरी शहर के भी अचलनाथ घनश्याम जी सहित अन्य सभी पुराने ऐतिहासिक मंदिरों में चहल-पहल शुरू हो गई है. मांगलिक समय होने से लोग अपने वाहन लेकर भी यहां पूजा के लिए आना शुरू हो गए.
कोरोना के चलते करीब सात महीने से अधिक तक मंदिरों के पट बंद रहे, जिसके चलते पुजारियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. अब मंदिर के नए सिरे से खुलने के बाद मंदिर में बिना मास्क के किसी भी श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. फिलहाल, इसकी पालना भी आज ही नजर आई.
यह भी पढ़ें: जोधपुर: 5 हजार रुपये रिश्वत लेते ACB के हत्थे चढ़ा ब्लॉक अकाउंटेंट
मंदिर खोलने से पहले जिला प्रशासन की अगुवाई में सभी प्रमुख धर्मगुरुओं की एक बैठक भी आयोजित की गई थी, जिसमें खासतौर से त्योहारों के समय कोरोना को लेकर ज्यादा सतर्कता बरतने की अपील की गई. कोरोना काल में भी इस मंदिर के बंद रहने के दौरान लोग अपने मांगलिक कार्य के लिए बाहर से धोक लगाने के लिए आते रहे.