ETV Bharat / city

Jodhpur में B'day मना मुम्बई लौटे रणबीर-आलिया, मीडिया के सवालों से किया किनारा... कहा- Thank You - jodhpur news

Tinsel Town यानी फिल्मनगरी का हॉट कपल है रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)और आलिया भट्ट (Aliya). जोड़ा ब्लू सिटी जोधपुर (Jodhpur) में पिछले तीन दिनों से था और अब वापस मायानगरी मुम्बई (Mumbai) की ओर प्रस्थान कर चुका है. दोनों रणबीर का जन्मदिन (Ranbir B day) मनाने आए थे. जाते-जाते मीडिया को थैंक यू कह गए.

Ranbir-aliya
Jodhpur में B'day मना मुम्बई लौटे रणबीर-आलिया
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 12:43 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 7:54 PM IST

जोधपुर: 3 दिन जोधपुर में बिताने के बाद अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आलिया भट्ट (Aliya Bhatt) के साथ वापस मुम्बई लौट गए. पाली के जवाई बांध स्थित एक निजी रिसोर्ट में अभिनेता रणबीर का जन्मदिन मनाया गया.

3 दिन जोधपुर में बिताने के बाद अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों मुंबई के लिए रवाना हो गए

जोधपुरः प्राइवेसी के बीच रणबीर ने मनाया अपना Birthday, Cake के साथ पोज देते आए नजर

जन्मदिन तो बहाना, क्या?

सूत्रों की मानें तो दोनों की इस बेहद निजी विजिट (Personal Visit ) का सबब महज सालगिरह मनाना नहीं था बल्कि वो मरूभूमि के इस खूबसूरत शहर में वेडिंग भी प्लान कर रहे हैं और वेडिंग डेस्टीनेशन (Wedding Destination Of Ranbir-Aliya) को फाईनल करने के लिए ही दोनों यहां आए थे. जोधपुर विजिट से बेहद खुश आलिया भट्ट (Aliah Bhatt) ने अपने सोशल मीडिया पर भी रणबीर (Ranbir) के साथ पाली के जवाई बांध की फोटो भी शेयर की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13206463_1.jpg
जवाई बांध की फोटो

पहले उम्मेद भवन की थी प्लानिंग

जानकारी के अनुसार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया (Aliya Bhatt) को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में भी विजिट करना था. लेकिन वीवीआइपी दौरे के कारण वो लोग नहीं पहुंच पाए. जिसके चलते उन्होंने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का जन्मदिन पाली के जवाई बांध स्थित एक निजी रिसोर्ट में मनाया.

Ranbir-aliya
निजी रिसोर्ट में अभिनेता रणबीर का जन्मदिन मनाया गया.

रवाना होने से पहले दिया Pose Perfect

3 दिन के दौरे के बाद बुधवार को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया (Aliya) जोधपुर एयरपोर्ट से वापस मुंबई के लिए रवाना हुए. यहां एयरपोर्ट पर उनके फैंस उन्हें देखकर काफी खुश हुए. तो वहीं कार से उतरते ही वह सीधा एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार में चले गए.

जोधपुर: 3 दिन जोधपुर में बिताने के बाद अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आलिया भट्ट (Aliya Bhatt) के साथ वापस मुम्बई लौट गए. पाली के जवाई बांध स्थित एक निजी रिसोर्ट में अभिनेता रणबीर का जन्मदिन मनाया गया.

3 दिन जोधपुर में बिताने के बाद अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों मुंबई के लिए रवाना हो गए

जोधपुरः प्राइवेसी के बीच रणबीर ने मनाया अपना Birthday, Cake के साथ पोज देते आए नजर

जन्मदिन तो बहाना, क्या?

सूत्रों की मानें तो दोनों की इस बेहद निजी विजिट (Personal Visit ) का सबब महज सालगिरह मनाना नहीं था बल्कि वो मरूभूमि के इस खूबसूरत शहर में वेडिंग भी प्लान कर रहे हैं और वेडिंग डेस्टीनेशन (Wedding Destination Of Ranbir-Aliya) को फाईनल करने के लिए ही दोनों यहां आए थे. जोधपुर विजिट से बेहद खुश आलिया भट्ट (Aliah Bhatt) ने अपने सोशल मीडिया पर भी रणबीर (Ranbir) के साथ पाली के जवाई बांध की फोटो भी शेयर की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13206463_1.jpg
जवाई बांध की फोटो

पहले उम्मेद भवन की थी प्लानिंग

जानकारी के अनुसार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया (Aliya Bhatt) को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में भी विजिट करना था. लेकिन वीवीआइपी दौरे के कारण वो लोग नहीं पहुंच पाए. जिसके चलते उन्होंने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का जन्मदिन पाली के जवाई बांध स्थित एक निजी रिसोर्ट में मनाया.

Ranbir-aliya
निजी रिसोर्ट में अभिनेता रणबीर का जन्मदिन मनाया गया.

रवाना होने से पहले दिया Pose Perfect

3 दिन के दौरे के बाद बुधवार को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया (Aliya) जोधपुर एयरपोर्ट से वापस मुंबई के लिए रवाना हुए. यहां एयरपोर्ट पर उनके फैंस उन्हें देखकर काफी खुश हुए. तो वहीं कार से उतरते ही वह सीधा एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार में चले गए.

Last Updated : Sep 29, 2021, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.