जोधपुर. इंदिरा गांधी नहर का क्लोजर समाप्त होने के बाद पंजाब से हरिके बैराज से पानी की आवक फिर से शुरू हो गई है. हालांकि पानी के दूषित होने की खबरें भी लगातार आ रही है. खासतौर से हनुमानगढ़ क्षेत्र में दूषित पानी देखा भी गया है. पानी जोधपुर तक पहुंच गया है भाजपा के राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने राजीव गांधी लिफ्ट, कैनाल और इंदिरा गांधी कैनाल के प्रमुख केंद्र मदासर में जाकर पानी का जायजा लिया और उन्होंने कहा कि पानी दूषित है इसकी जांच होनी बहुत आवश्यक है.
पढ़ेंः BSP से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक भी मंत्रीमंडल विस्तार पर अड़े, गहलोत की बढ़ी मुश्किलें
सोमवार को राजेंद्र गहलोत ने जोधपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पंजाब के औद्योगिक क्षेत्रों का पानी नहर में मिला दिया गया है. इसके चलते पानी दूषित हो गया है और वह जोधपुर तक पहुंच गया है. जबकि क्लोजर के बाद साफ पानी आना चाहिए था, क्योंकि क्लोजर में नहर की साफ-सफाई और मरम्मत का कार्य हुआ था, लेकिन इसके उलट गंदा मटमैला पानी आ रहा है. राजेंद्र गहलोत ने आरोप लगाया कि हमने इसको लेकर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा, लेकिन उन्हें गंभीरता नहीं दिखाई जबकि दोनों प्रदेश में एक ही पार्टी की सरकार है.
राज्यसभा सांसद ने कहा कि जोधपुर के स्थानीय अधिकारियों ने भी इसमें गंभीरता नहीं दिखाई है. भारतीय जनता पार्टी अपने स्तर पर इस पानी की जांच करवाएगी जिससे पता चल सके कि पानी की स्थिति क्या है. राजेंद्र गहलोत ने मांग की है कि राज्य सरकार जोधपुर तक आने वाले पानी के रास्ते में बीच में जितने भी प्रमुख केंद्र है वहां से नमूने लेकर पानी की जांच करवाई जाए जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े सरकार नहीं करवाएगी तो भारतीय जनता पार्टी इसको लेकर संघर्ष जारी रखेगी.