ETV Bharat / city

जोधपुर के बालेसर में राजपूत समाज ने लिया नशा मुक्ती का संकल्प

जोधपुर के बालेसर कस्बे में क्षेत्र के राजपूत समाज के लोगों ने एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें बालेसर क्षेत्र के दस गांवो में किसी भी प्रकार के सामाजिक कार्यों में नशा नहीं करने का सकंल्प लिया गया. इस हेतु नियम की पालना करने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी, जो इसकी मॅानिटरिंग करेगी.

author img

By

Published : Nov 6, 2019, 8:40 PM IST

जोधपुर न्यूज, बालेसर जोधपुर न्यूज, jodhpur news, balesar jodhpur news

बालेसर (जोधपुर). कस्बे के इन्दा राजपूत समाज के सभा भवन में राजपूत समाज का सम्मेलन आयोजित हुआ. इसमें समाज हित में बड़ा कदम उठाते हुऐ सर्वसम्मती से किसी भी प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों में नशे नहीं करने का सकंल्प लिया गया.

राजपूत समाज ने लिया नशा मुक्ती का संकल्प

राजपूत सभा भवन में आयोजित हुए कार्यक्रम में समाज के युवाओं ने शादी समारोह और औसर-मौसर पर नशाबंदी की बात रखी. जिसे समाज के सभी लोगों ने स्वीकार कर सहमति जताई. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में समाज के वरिष्ठजन गोरखसिंह इन्दा ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि नशाबंदी करना समाज के हित में एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा की नशे की बढ़ती प्रवृत्ति से समाज खोखला होता जा रहा हैं.

पढे़ं- नोटबंदी के 3 साल होने पर जोधपुर के युवा और व्यापारियों की प्रतिक्रिया..जानिए क्या कहा

इस मौके कैप्टन खुशालसिंह ,कैप्टन अमरसिंह, कैप्टन देवीसिह, सेवानिवृत वैज्ञानिक जब्बरसिह इंदा, गोकुलसिह इन्दा ने अपने विचार प्रकट किए. वहीं समाज के विधार्थियो के लिए कोचिंग संस्थान शुरू करने सहित समाज सुधार के मुद्दों को लेकर भी चर्चा हुई.

बालेसर (जोधपुर). कस्बे के इन्दा राजपूत समाज के सभा भवन में राजपूत समाज का सम्मेलन आयोजित हुआ. इसमें समाज हित में बड़ा कदम उठाते हुऐ सर्वसम्मती से किसी भी प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों में नशे नहीं करने का सकंल्प लिया गया.

राजपूत समाज ने लिया नशा मुक्ती का संकल्प

राजपूत सभा भवन में आयोजित हुए कार्यक्रम में समाज के युवाओं ने शादी समारोह और औसर-मौसर पर नशाबंदी की बात रखी. जिसे समाज के सभी लोगों ने स्वीकार कर सहमति जताई. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में समाज के वरिष्ठजन गोरखसिंह इन्दा ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि नशाबंदी करना समाज के हित में एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा की नशे की बढ़ती प्रवृत्ति से समाज खोखला होता जा रहा हैं.

पढे़ं- नोटबंदी के 3 साल होने पर जोधपुर के युवा और व्यापारियों की प्रतिक्रिया..जानिए क्या कहा

इस मौके कैप्टन खुशालसिंह ,कैप्टन अमरसिंह, कैप्टन देवीसिह, सेवानिवृत वैज्ञानिक जब्बरसिह इंदा, गोकुलसिह इन्दा ने अपने विचार प्रकट किए. वहीं समाज के विधार्थियो के लिए कोचिंग संस्थान शुरू करने सहित समाज सुधार के मुद्दों को लेकर भी चर्चा हुई.

Intro:बालेसर(जोधपुर)_ जोधपुर जिले के बालेसर कस्बे में क्षेत्र के राजपूत समाज के लोगो ने एक बैठक का आयोजन कर बालेसर क्षेत्र के दस गांवो में किसी भी प्रकार के सामाजिक कार्यो में नशा नही करने का सकंल्प लिया । इस नियम की पालना करने के लिए एक कमेटी बनायी जो इसकी मोनिटरिगं करेगी ।Body:वीओ-- कस्बे के ईन्दा राजपूत समाज के सभा भवन में आयोजित हुऐ बालेसर क्षेत्र के राजपूत समाज के सम्मेलन में समाज हित में बङा कदम उठाते हुऐ सर्वसम्मती से बालेसर क्षेत्र के राजपूत समाज के लोग किसी भी प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों में नशे नही करने का सकंल्प लिया ।
राजपूत सभा भवन में आयोजित हुऐ कार्यक्रम में समाज के युवाओं ने शादी समारोह और औसर-मौसर पर नशाबन्दी की बात रखी । जिसे समाज के मौजिज लोगों ने स्वीकार कर आगामी शादी समारोह एवं औसर-मौसर पर किसी भी प्रकार का कोई भी नशा नहीं रखने की बात पर सहमति जताई जिसको बालेसर सत्ता के सभी राजपूत परिवारों के स्वीकार किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रूप में समाज के वरिष्ठजन गोरखसिंह ईन्दा ने अपने विचार प्रकट करते हुए नशे को शादी समारोह एवं औसर-मौसर पर नशे पर पूर्णरूपेण प्रतिबन्धित करने का प्रस्ताव गाँव और समाज के सामने रखा जिसको सभी ने सर्वसम्मती से सहमती दी । उन्होने कहा की नशे की बढती पृवती से समाज खोखला होता जा रहा हैं। इसलिए भविष्य में ग्राम पंचायत बालेसर सत्ता , जलंधरनगर, अमृत नगर, जीवराज सिंह नगर, हिम्मतनगर, उम्मेंदनगर, शहीद पेंपसिंहनगर, पृथ्वीराज नगर सहित कई गांवो के लोगो ने शादी समारोह, औसर, मौसर सहित किसी भी कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का नशा नही किया जायेगा । इस मौके कैप्टन खुशालसिंह ,कैप्टन अमरसिंह, कैप्टन देवीसिह, सेवानिवृत वैज्ञानिक जब्बरसिह इंदा, गोकुलसिह ईन्दा ने अपने विचार प्रकट किये। वही समाज के विधार्थियो के लिए कोचिगं संस्थान शुरू करने सहित समाज सुधार के मुददो को लेकर चर्चा हुई। इस मौके भीखसिह , नरपतसिंह , सांगसिह , पदमसिंह, मूलसिंह , डुगरसिह , नरपतसिंह , जब्बरसिह , चैनसिह ,स्वरूपसिह , कल्याणसिंह , भाखरसिह , सहित बहुत से वरिष्ठजनों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वही इस मौके समाज के युवा जब्बरसिह इन्दा, भैरूसिह ईन्दा, भुपेन्दर् सिह ईन्दा , दिलीपसिंह ईन्दा, ठा. जालमसिंह ईन्दा राजेन्द्र सिंह इन्दा, एडवोकेट मदनसिंह इन्दा,प्रकाशसिह ईन्दा, नाथूसिंह इन्दा,पदमसिह इन्दा, सहित गांव और समाज के सभी युवाओं ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।

बाईट----नाथुसिंह इन्दा समाजसेवी युवा राजपूत समाजConclusion:11
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.