बालेसर (जोधपुर). कस्बे के इन्दा राजपूत समाज के सभा भवन में राजपूत समाज का सम्मेलन आयोजित हुआ. इसमें समाज हित में बड़ा कदम उठाते हुऐ सर्वसम्मती से किसी भी प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों में नशे नहीं करने का सकंल्प लिया गया.
राजपूत सभा भवन में आयोजित हुए कार्यक्रम में समाज के युवाओं ने शादी समारोह और औसर-मौसर पर नशाबंदी की बात रखी. जिसे समाज के सभी लोगों ने स्वीकार कर सहमति जताई. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में समाज के वरिष्ठजन गोरखसिंह इन्दा ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि नशाबंदी करना समाज के हित में एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा की नशे की बढ़ती प्रवृत्ति से समाज खोखला होता जा रहा हैं.
पढे़ं- नोटबंदी के 3 साल होने पर जोधपुर के युवा और व्यापारियों की प्रतिक्रिया..जानिए क्या कहा
इस मौके कैप्टन खुशालसिंह ,कैप्टन अमरसिंह, कैप्टन देवीसिह, सेवानिवृत वैज्ञानिक जब्बरसिह इंदा, गोकुलसिह इन्दा ने अपने विचार प्रकट किए. वहीं समाज के विधार्थियो के लिए कोचिंग संस्थान शुरू करने सहित समाज सुधार के मुद्दों को लेकर भी चर्चा हुई.