जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में बहु प्रतीक्षित निगम बोर्ड में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर नियुक्तियां कर दी हैं. इनमें जोधपुर क्षेत्र से भी 7 लोगों को नियुक्तियां दी गई है. खास बात यह है कि जोधपुर में अशोक गहलोत के खास माने जाने वाले राजेंद्र सिंह सोलंकी को के इस बार भी जोधपुर विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना थी. लेकिन उन्हें इस बार पशुधन विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनाया है.
इसी तरह संगीत नाटक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष रहे रमेश बोराणा को इस बार राज्य मेला प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया है. जोधपुर में राजेंद्र सोलंकी का कांग्रेस में बड़ा कद है. लेकिन उसके अनुरूप उन्हे पद नही दिया गया. ऐसा भी माना जा रहा था कि इस बार सोलंकी को जेडीए के बजाए हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष भी बनाया जा सकता है. लेकिन पशुधन विकास बोर्ड अध्यक्ष बनाए जाने के बाद यह साफ हो गया कि जेडीए अध्यक्ष रहते हुए सरकार बदलने के बाद भाजपा शासन में हुई जांच और उनकी गिरफ्तारी होना भरी पड़ा गया. जिसके चलते उन्हें बड़ी नियुक्ति नहीं मिली. जबकि कांग्रेस राज में उन्हें एसीबी की जांच में क्लीनचिट भी मिल गई थी.
ओबीसी आयोग अध्यक्ष, एससी आयोग उपाध्यक्ष भी दिएः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजनीतिक नियुक्तियों में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में जस्टिस भवरू खां को नियुक्ति दी है. इसी तरह से राज्य अनुसूचित आयोग के उपाध्यक्ष पद पर सचिन सरवटे को नियुक्त किया गया है. जबकि मारवाड़ क्षेत्रीय जनजाति विकास बोर्ड पर कीर्ति सिंह भील को उपाध्यक्ष बनाया है. राज्य विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पद पर चतराराम देशबंधु को नियुक्त किया है. इसी तरह गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष पद पर सुमेर सिंह राजपुरोहित को जिम्मेदारी दी गई है. राजपुरोहित को नियुक्ति राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी के कोटे से मिली है.
यह भी पढ़ें- कृषक कल्याण फीस का भार किसान और व्यापारी पर नहीं पड़ेगा: कृषि सचिव नरेशपाल गंगवार
पूरे राजनीतिक समीकरण बैठाकर दी नियुक्तियांः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर और मारवाड़ में सभी तरह के राजनीतिक समीकरण बैठाकर नियुक्तियां दी हैं. मुस्लिम, अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी वर्ग को नियुक्तियां दी है जो आने वाले समय में कांग्रेस और वैभव गहलोत के लिए लाभकारी साबित हो सकती है. क्योंकि सभी बड़ी नियुक्तियां जयपुर स्तर की हैं. ऐसे में राजेंद्र सिंह सोलंकी सरीखे नेता का जोधपुर में हस्तक्षेप कम किया है. साथ ही नए चेहरे लाकर नई टीम बनाने का प्रयास किया है.
जेडीए अध्यक्ष अब कौन बनेगा?: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर से होने वाली नियुक्तियों में लगभग सभी जाति वर्गों को शामिल कर लिया. हालांकि अब जोधपुर में दो बड़ी नियुक्तियां बाकी हैं. जिनमें जोधपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पद और संगीत नाटक अकादमी का अध्यक्ष पद बाकी है. ऐसे में माना जा रहा है कि जेडीए पथ पर इस बार ब्राह्मण या महाजन व की लॉटरी खुल सकती है.