जोधपुर. राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को पंचायत सहायकों ने सत्याग्रह रैली निकाली. पदों को स्थाई करने सहित मांगों को लेकर रैली के रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर पंचायत सहायकों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
पंचायत सहायक उम्मेद राजकीय उद्यान में एकत्रित हुए. इसके बाद यहां से रैली के रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां पंचायत सहायकों ने स्थाई और नियमितीकरण सहित मांगों को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध किया. पंचायत सहायकों का आरोप है कि लंबे समय से वह अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रही है. ऐसे में पंचायत सहायकों के सामने असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
यह भी पढ़ें- नहीं बढ़ेगी स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि, अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री काः मंत्री डोटासरा
उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जो मानदेय उन्हें दिया जा रहा है. उससे घर चलाना तक मुश्किल हो रहा है. पंचायत सहायकों ने सरकार से मांग की है कि वह समय रहते उनका नियमितीकरण करें और अगर सरकार ने समय रहते उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करेंगे. जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी.