ETV Bharat / city

आईपीएस चौधरी पर आरोप: कुक को दी गई चार्जशीट व निलंबन आदेश पर हाईकोर्ट की रोक

राजस्थान हाईकोर्ट ने कुक को दी गई चार्जशीट और निलंबन आदेश पर रोक लगाते हुए नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया (Rajasthan high court on IPS Pankaj Choudhary case) है. पेशे से कुक याचिकाकर्ता सोहनराम शर्मा ने 17 मार्च, 2022 को आईपीएस पंकज चौधरी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया था. इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने निलंबन आदेश व चार्जशीट पर रोक लगा दी है.

Rajasthan High court stays chargesheet and suspension of cook
आईपीएस चौधरी पर आरोप: कुक को दी गई चार्जशीट व निलंबन आदेश पर हाईकोर्ट की रोक
author img

By

Published : May 9, 2022, 9:25 PM IST

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ के जस्टिस अरूण भंसाली की अदालत ने कुक को दी गई चार्जशीट और निलंबन आदेश पर रोक लगाते हुए नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया (High court stays chargesheet and suspension of cook) है. याचिकाकर्ता सोहनराम शर्मा की ओर से अधिवक्ता गौरव विश्नोई ने बताया कि याचिकाकर्ता पेशे से कुक है और आईपीएस पंकज चौधरी के खिलाफ 17 मार्च, 2022 को जयपुर ग्रामीण के पुलिस थाना मोजमाबाद में मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई. इससे खफा हो एसडीआरएफ कमांडेट चौधरी ने द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर याचिकाकर्ता को सस्पेंड किया और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर याचिकाकर्ता को प्रताड़ित किया जा रहा है.

पढ़ें: जोधपुर: जूनियर सहायक के निलंबन आदेश पर रोक, नोटिस जारी करते हुए किया गया जवाब-तलब

आईपीएस चौधरी ने आरोप पत्र में कुक के खिलाफ नियुक्ति के समय विचाराधीन केस को छुपाने व कथित झूठा हलफनामा दाखिल करने सम्बंधित आरोप लगाये. जिसमें अधिवक्ता विश्नोई ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कुक के नियुक्ति आदेश अपने आप में ही ठोस सबूत हैं जिसमें साफ तौर पर याचिकाकर्ता के लम्बित मामले को दर्शाया गया है. हाईकोर्ट ने प्रारम्भिक सुनवाई के बाद नोटिस जारी करते हुए निलंबन आदेश व चार्जशीट पर रोक लगा दी है.

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ के जस्टिस अरूण भंसाली की अदालत ने कुक को दी गई चार्जशीट और निलंबन आदेश पर रोक लगाते हुए नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया (High court stays chargesheet and suspension of cook) है. याचिकाकर्ता सोहनराम शर्मा की ओर से अधिवक्ता गौरव विश्नोई ने बताया कि याचिकाकर्ता पेशे से कुक है और आईपीएस पंकज चौधरी के खिलाफ 17 मार्च, 2022 को जयपुर ग्रामीण के पुलिस थाना मोजमाबाद में मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई. इससे खफा हो एसडीआरएफ कमांडेट चौधरी ने द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर याचिकाकर्ता को सस्पेंड किया और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर याचिकाकर्ता को प्रताड़ित किया जा रहा है.

पढ़ें: जोधपुर: जूनियर सहायक के निलंबन आदेश पर रोक, नोटिस जारी करते हुए किया गया जवाब-तलब

आईपीएस चौधरी ने आरोप पत्र में कुक के खिलाफ नियुक्ति के समय विचाराधीन केस को छुपाने व कथित झूठा हलफनामा दाखिल करने सम्बंधित आरोप लगाये. जिसमें अधिवक्ता विश्नोई ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कुक के नियुक्ति आदेश अपने आप में ही ठोस सबूत हैं जिसमें साफ तौर पर याचिकाकर्ता के लम्बित मामले को दर्शाया गया है. हाईकोर्ट ने प्रारम्भिक सुनवाई के बाद नोटिस जारी करते हुए निलंबन आदेश व चार्जशीट पर रोक लगा दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.