ETV Bharat / city

अधिवक्ता ने कोर्ट पर उठाए सवाल, कोर्ट ने लगाया 50 हजार रुपए का जुर्माना, राशि जमा नहीं करवाने पर प्रैक्टिस पर रहेगी रोक - Advocate fined

एक रेफरेंस पर रिव्यू पिटीशन के जरिए कोर्ट पर गंभीर आरोप लगाने वाले एक अधिवक्ता पर राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर मुख्यपीठ ने 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया (High Court fined advocate) है. साथ ही कोर्ट ने कहा कि ये राशि 30 दिन में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में जमा नहीं करवाने की स्थिति में अधिवक्ता की प्रैक्टिस पर रोक रहेगी.

Rajasthan High Court fined advocate who disrespect court
अधिवक्ता ने कोर्ट पर उठाये सवाल, कोर्ट ने लगाया 50 हजार रुपए का जुर्माना, राशि जमा नहीं करवाने पर प्रैक्टिस पर रहेगी रोक
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 11:20 PM IST

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ ने कोर्ट पर गंभीर आरोप लगाने वाले एक अधिवक्ता पर 50 हजार रुपए का जुर्माना (High Court fined advocate) लगाने के साथ ही कहा कि 30 दिन में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में राशि जमा नहीं होगी, तो उसकी प्रैक्टिस पर भी रोक रहेगी.

वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता व न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग की खंडपीठ ने कोर्ट के एक रेफरेंस पर रिव्यू पिटीशन (Review petition by advocate in HC) के जरिए गंभीर आरोप लगाने वाले अधिवक्ता को कोर्ट की गरिमा कम करने वाला बताकर उसकी रिव्यू पिटीशन पर भी कहा कि इसमें कई अशुद्धियां हैं जो पढ़ा लिखा व्यक्ति नहीं कर सकता है. कोर्ट ने कहा कि ये आकांक्षाए अदालत की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं. दरअसल एक रेफरेंस में अधिवक्ता का नाम शामिल नहीं होने पर हाईकोर्ट पर ही सवाल खड़े कर दिए और कहा कि ऐसा लगता है कि कोर्ट बंद चैम्बर में ही फैसले करता है. कोर्ट ने यह भी कहा कि उनकी ओर से दायर आवेदन व्याकरण और वर्तनी की त्रुटियों से भरा हुआ है. राज्य के उच्च न्यायालय में वादियों के मामलों में पेश होने और उनकी पैरवी करने के इच्छुक अधिवक्ता से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती है.

पढ़ें: सौम्या गुर्जर की याचिका पर फैसला सुरक्षित, पक्षकार बनने आए व्यक्ति पर 50 हजार हर्जाना

इन भूलों की प्रकृति को देखते हुए, कोर्ट ने याचिकाकर्ता अधिवक्ता द्वारा आवेदन में किए गए स्व-घोषणा पर गंभीर आपत्ति व्यक्त की, जहां उन्होंने खुद को एक विद्वान व्यक्ति होने का दावा किया था. कोर्ट ने रिव्यू पिटीशन को तुच्छ और शरारती मानते हुए, याचिकाकर्ता अधिवक्ता को 50 हजार रुपए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में आदेश की तिथि से 30 दिनों की अवधि में जमा करवाने के लिए कहा है. यदि याचिकाकर्ता उपरोक्त के रूप में लागत जमा करने में विफल रहता है, तो उसे राजस्थान राज्य के भीतर किसी भी अदालत में वकालतनामा दाखिल करने, वादियों की ओर से पेश होने और बहस करने से रोक दिया जाएगा.

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ ने कोर्ट पर गंभीर आरोप लगाने वाले एक अधिवक्ता पर 50 हजार रुपए का जुर्माना (High Court fined advocate) लगाने के साथ ही कहा कि 30 दिन में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में राशि जमा नहीं होगी, तो उसकी प्रैक्टिस पर भी रोक रहेगी.

वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता व न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग की खंडपीठ ने कोर्ट के एक रेफरेंस पर रिव्यू पिटीशन (Review petition by advocate in HC) के जरिए गंभीर आरोप लगाने वाले अधिवक्ता को कोर्ट की गरिमा कम करने वाला बताकर उसकी रिव्यू पिटीशन पर भी कहा कि इसमें कई अशुद्धियां हैं जो पढ़ा लिखा व्यक्ति नहीं कर सकता है. कोर्ट ने कहा कि ये आकांक्षाए अदालत की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं. दरअसल एक रेफरेंस में अधिवक्ता का नाम शामिल नहीं होने पर हाईकोर्ट पर ही सवाल खड़े कर दिए और कहा कि ऐसा लगता है कि कोर्ट बंद चैम्बर में ही फैसले करता है. कोर्ट ने यह भी कहा कि उनकी ओर से दायर आवेदन व्याकरण और वर्तनी की त्रुटियों से भरा हुआ है. राज्य के उच्च न्यायालय में वादियों के मामलों में पेश होने और उनकी पैरवी करने के इच्छुक अधिवक्ता से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती है.

पढ़ें: सौम्या गुर्जर की याचिका पर फैसला सुरक्षित, पक्षकार बनने आए व्यक्ति पर 50 हजार हर्जाना

इन भूलों की प्रकृति को देखते हुए, कोर्ट ने याचिकाकर्ता अधिवक्ता द्वारा आवेदन में किए गए स्व-घोषणा पर गंभीर आपत्ति व्यक्त की, जहां उन्होंने खुद को एक विद्वान व्यक्ति होने का दावा किया था. कोर्ट ने रिव्यू पिटीशन को तुच्छ और शरारती मानते हुए, याचिकाकर्ता अधिवक्ता को 50 हजार रुपए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में आदेश की तिथि से 30 दिनों की अवधि में जमा करवाने के लिए कहा है. यदि याचिकाकर्ता उपरोक्त के रूप में लागत जमा करने में विफल रहता है, तो उसे राजस्थान राज्य के भीतर किसी भी अदालत में वकालतनामा दाखिल करने, वादियों की ओर से पेश होने और बहस करने से रोक दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.