जयपुर. राजस्थान में मानसून की दस्तक होने के बाद भी मानसून फीका नजर आ रहा है. बीते साल की तुलना में अभी तक राजस्थान में कम बारिश दर्ज की गई है. वहीं बांधों में पानी की आवक कम दर्ज की गई है. अब सावन की शुरूआत के साथ ही अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है.
राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम अपना मिजाज बार-बार बदल रहा है. सूर्य देव के तीखे तेवर के बीच बारिश अपना तड़का लगा जाती है. जिसके चलते आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आषाढ़ का महीना समाप्त हो गया है और बीते सालों की तुलना में इस बार आषाढ़ के महीने में कम बारिश हुई है. अब सावन के महीने की शुरुआत के साथ अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है. सावन का पहला दिन सूखा ही रहा. पहले दिन प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर बारिश नहीं दर्ज की गई. पूर्वी राजस्थान में एक दो जगह आंशिक बारिश हुई.
बारिश नहीं होने से कई बांध खाली
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहे अति कम दबाव के कारण पूर्वी राजस्थान के कोटा उदयपुर और जयपुर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना भी जताई है. जानकारी के अनुसार राजस्थान में 727 छोटे-बड़े बांध हैं. जिनमें से 514 बांध अभी पूरी तरीके से खाली है और इन बांध को मानसून की बारिश का इंतजार भी है. प्रदेश में केवल 6 बांध ऐसे हैं, जिनमें अभी पानी दर्ज किया जा रहा है. जबकि 185 बांध में आंशिक पानी दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें. Weather Update : राजस्थान में आज इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जमकर बरसेंगे बदरा
सावन में नहीं हुई बारिश तो होगी पानी की किल्लत
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर आंकड़े जारी किए हैं. जिसके तहत प्रदेश में अभी तक 130 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जानी थी लेकिन अभी तक आषाढ़ के महीने में 105.88 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई है. जयपुर में 120 मिलीमीटर बारिश की संभावना जताई गई थी लेकिन इसके विपरीत जयपुर में 75 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जो कि औसत से 38.3 फीसदी भी कम है. वही जयपुर में पिछले साल 90 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी. अब यदि सावन के महीने में अच्छी बारिश दर्ज नहीं की गई और बांधों में पानी की आवक नहीं बढ़ी तो प्रदेशवासियों को पानी की किल्लत का सामना भी करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें. रेगिस्तान पर मेहरबान मानसून : जैसलेमर में सामान्य से 136 फीसदी ज्यादा बारिश...प्रदेशभर में औसत से कम वर्षा
इन जिलों में बदरा के बरसने की संभावना
प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के सवाईमाधोपुर, बारां, झालावाड़, बूंदी, कोटा, करौली, दौसा, अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, चित्तौड़ और भीलवाड़ा जिले में भारी से भारी बारिश होने की संभावना भी जताई है.