जोधपुर. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान भाजपा के प्रभारी अरुण सिंह शनिवार को लघु उद्योग भारती भवन में भाजपा के प्रबुद्धजन नागरिक सम्मेलन में शामिल हुए. सम्मेलन में प्रबुद्ध नागरिक, डाक्टर, इंजीनियर, उद्योगपति, वकील, सीए और व्यापारी जगत के लोगों ने भाग लिया.
राजस्थान प्रदेश के प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि ये बजट विश्व में 21वीं सदी में भारत के विश्वगुरू बनाने वाला मिल का पत्थर साबित होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय बजट पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत का पहला बजट है. यह भारत के विकास की तस्वीर बदलने वाला बजट है.
'कांग्रेस की फितरत सदैव यू-टर्न लेने की रही है'
इस दौरान अरुण सिंह ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया और कहा कि 70 साल तक कांग्रेस ने कुछ किया होता तो आज भारत की स्थिति मजबूत होती. कांग्रेस की फितरत सदैव यू-टर्न लेने की रही है. कांग्रेस ने हर मामले में निर्णय लेकर केवल यू-टर्न ही लिया है. हर बात का केवल विरोध करना ही कांग्रेस की आदत बन गई है.
सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश केवल डंडे से नहीं लगाया जा सकता है. इसके लिए सरकार नीति और व्यवस्था में सुधार करके ही अंकुश लगा सकती है. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए केंद्र सरकार ने सदैव सकारात्मक सोच के साथ काम किया है. भाजपा सरकार का लक्ष्य है कि किसान खुशहाल हों और हर किसान की आय दोगुनी हो. इसी बात को ध्यान में रखकर मोदी सरकार ने किसानों के हितों में निर्णय किया है.
प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने जलजीवन मिशन की चर्चा करते हुए कहा कि जोधपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत आपके ही शहर से हैं. वो संकल्पित हैं कि 2024 तक हर घर तक जल पहुंचे और प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प पूरा हो.