भोपालगढ़ (जोधपुर). थाना क्षेत्र के तांबड़िया कला गांव में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने नकली घी बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. इस फैक्ट्री से 700 लीटर नकली घी और 120 लीटर तेल बरामद किया गया है. पुख्ता सूचना पर जिला विशेष टीम ने व्रताधिकारी भोपालगढ़ धर्मेंद्र डूकिया ,थानाधिकारी भोपालगढ़ राजेंद्र खदाव और जिला स्पेशल टीम के चेनप्रकाश मय जाप्ता के साथ तांबड़िया कला गांव में गोपाल सिंह राजपूत के रहवासी मकान पर दबिश दी.
दबिश के दौरान गोपाल सिंह राजपूत को अपने प्लांट में नकली घी तैयार करता पाया गया. जिसे वह अमूल, बेस्ट डेयरी, सम्राट अन्य ब्रांडों में पैक कर बेचता है. इसके साथ ही शुद्ध घी बताकर उसके प्लांट में तैयार नकली घी के 47 टिन में भरा लगभग 700 लीटर नकली घी और मिलावट के लिए 8 टिन में भरा 120 लीटर गाढ़ा तेलीय पदार्थ भी जब्त किया गया. इसके साथ ही पुलिस ने नकली घी बनाते समय दूर से ही घी का तापमान चेक करने के लिए इंफ्रारेड थर्मामीटर बरामद कर गोपाल सिंह को गिरफ्तार किया. खाद्य सुरक्षा अधिकारी चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग रजनीश शर्मा को मौके पर बुलाकर घी और वनस्पति खाद्य तेल के सैंपल लिए गए.
पढ़ेंः लूणीः टिड्डी दल को रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट, ग्रामीण कर रहे मदद
गोपाल सिंह घी के खाली टिन में नकली घी को भरकर देसी बिलोने का घी बताकर शादी विवाह और सरपंच चुनाव में प्रत्याशियों की ओर से कार्यकर्ताओं को बेचता था. मौके पर मिले अलग-अलग ब्रांड के पैकिंग और अमूल शुद्ध घी (आनंद गुजरात), सम्राट (रतनगढ़ चूरू), यश (आगरा यूपी) की मैन्युफैक्चरिंग है. गोपाल सिंह राजपूत पहले भी करवड़ थाना पुलिस की ओर से नकली घी के जुर्म में गिरफ्तार हो चुका है. गोपाल सिंह ने जमानत होते ही नकली घी का कारोबार शुरू कर दिया था.