ETV Bharat / city

भोपालगढ़ में नकली घी बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, 700 लीटर घी और 120 लीटर नकली तेल बरामद - जोधपुर में नकली घी

भोपालगढ़ पुलिस ने नकली घी बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. पुलिस ने इस फैक्ट्री से 700 लीटर नकली घी, 120 लीटर तेल के साथ ही एक आरोपी गोपाल सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है.

भोपालगढ़ पुलिस,  bhopalgarh police,  नकली घी बनाने की फैक्ट्री,  Fake ghee making factory
नकली घी बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 7:26 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). थाना क्षेत्र के तांबड़िया कला गांव में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने नकली घी बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. इस फैक्ट्री से 700 लीटर नकली घी और 120 लीटर तेल बरामद किया गया है. पुख्ता सूचना पर जिला विशेष टीम ने व्रताधिकारी भोपालगढ़ धर्मेंद्र डूकिया ,थानाधिकारी भोपालगढ़ राजेंद्र खदाव और जिला स्पेशल टीम के चेनप्रकाश मय जाप्ता के साथ तांबड़िया कला गांव में गोपाल सिंह राजपूत के रहवासी मकान पर दबिश दी.

नकली घी बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश

दबिश के दौरान गोपाल सिंह राजपूत को अपने प्लांट में नकली घी तैयार करता पाया गया. जिसे वह अमूल, बेस्ट डेयरी, सम्राट अन्य ब्रांडों में पैक कर बेचता है. इसके साथ ही शुद्ध घी बताकर उसके प्लांट में तैयार नकली घी के 47 टिन में भरा लगभग 700 लीटर नकली घी और मिलावट के लिए 8 टिन में भरा 120 लीटर गाढ़ा तेलीय पदार्थ भी जब्त किया गया. इसके साथ ही पुलिस ने नकली घी बनाते समय दूर से ही घी का तापमान चेक करने के लिए इंफ्रारेड थर्मामीटर बरामद कर गोपाल सिंह को गिरफ्तार किया. खाद्य सुरक्षा अधिकारी चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग रजनीश शर्मा को मौके पर बुलाकर घी और वनस्पति खाद्य तेल के सैंपल लिए गए.

पढ़ेंः लूणीः टिड्डी दल को रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट, ग्रामीण कर रहे मदद

गोपाल सिंह घी के खाली टिन में नकली घी को भरकर देसी बिलोने का घी बताकर शादी विवाह और सरपंच चुनाव में प्रत्याशियों की ओर से कार्यकर्ताओं को बेचता था. मौके पर मिले अलग-अलग ब्रांड के पैकिंग और अमूल शुद्ध घी (आनंद गुजरात), सम्राट (रतनगढ़ चूरू), यश (आगरा यूपी) की मैन्युफैक्चरिंग है. गोपाल सिंह राजपूत पहले भी करवड़ थाना पुलिस की ओर से नकली घी के जुर्म में गिरफ्तार हो चुका है. गोपाल सिंह ने जमानत होते ही नकली घी का कारोबार शुरू कर दिया था.

भोपालगढ़ (जोधपुर). थाना क्षेत्र के तांबड़िया कला गांव में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने नकली घी बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. इस फैक्ट्री से 700 लीटर नकली घी और 120 लीटर तेल बरामद किया गया है. पुख्ता सूचना पर जिला विशेष टीम ने व्रताधिकारी भोपालगढ़ धर्मेंद्र डूकिया ,थानाधिकारी भोपालगढ़ राजेंद्र खदाव और जिला स्पेशल टीम के चेनप्रकाश मय जाप्ता के साथ तांबड़िया कला गांव में गोपाल सिंह राजपूत के रहवासी मकान पर दबिश दी.

नकली घी बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश

दबिश के दौरान गोपाल सिंह राजपूत को अपने प्लांट में नकली घी तैयार करता पाया गया. जिसे वह अमूल, बेस्ट डेयरी, सम्राट अन्य ब्रांडों में पैक कर बेचता है. इसके साथ ही शुद्ध घी बताकर उसके प्लांट में तैयार नकली घी के 47 टिन में भरा लगभग 700 लीटर नकली घी और मिलावट के लिए 8 टिन में भरा 120 लीटर गाढ़ा तेलीय पदार्थ भी जब्त किया गया. इसके साथ ही पुलिस ने नकली घी बनाते समय दूर से ही घी का तापमान चेक करने के लिए इंफ्रारेड थर्मामीटर बरामद कर गोपाल सिंह को गिरफ्तार किया. खाद्य सुरक्षा अधिकारी चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग रजनीश शर्मा को मौके पर बुलाकर घी और वनस्पति खाद्य तेल के सैंपल लिए गए.

पढ़ेंः लूणीः टिड्डी दल को रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट, ग्रामीण कर रहे मदद

गोपाल सिंह घी के खाली टिन में नकली घी को भरकर देसी बिलोने का घी बताकर शादी विवाह और सरपंच चुनाव में प्रत्याशियों की ओर से कार्यकर्ताओं को बेचता था. मौके पर मिले अलग-अलग ब्रांड के पैकिंग और अमूल शुद्ध घी (आनंद गुजरात), सम्राट (रतनगढ़ चूरू), यश (आगरा यूपी) की मैन्युफैक्चरिंग है. गोपाल सिंह राजपूत पहले भी करवड़ थाना पुलिस की ओर से नकली घी के जुर्म में गिरफ्तार हो चुका है. गोपाल सिंह ने जमानत होते ही नकली घी का कारोबार शुरू कर दिया था.

Intro:भोपालगढ़ पुलिस की ओर से नकली घी बनाने की फैक्ट्री व आरोपी का हुआ पर्दाफाशBody:भोपालगढ़ पुलिस की ओर से नकली घी बनाने की फैक्ट्री का हुआ तांबड़िया कला में पर्दाफाश, 700 लीटर नकली घी, 120 लीटर तेल,एक आरोपी गोपाल सिंह राजपूत को किया गिरफ्तार, भोपालगढ़ पुलिस व स्पेशल की टीम की संयुक्त कार्रवाई, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की की घोषणाConclusion:नकली घी बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश- 700 लीटर नकली घी,120 लीटर तेल बरामद 
एक आरोपी को किया गिरफ्तार


पंचायत चुनावों में होनी थी नकली घी की खपत 

भोपालगढ़।
भोपालगढ़ थाना क्षेत्र के तांबड़िया कला गांव में नकली घी बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ। जिसमे 700 लीटर नकली घी 120 लीटर तेल बरामद किया। पुख्ता सूचना पर जिला विशेष टीम ने व्रताधिकारी  भोपालगढ़ धर्मेंद्र डूकिया ,थानाधिकारी भोपालगढ़ राजेंद्र खदाव तथा जिला स्पेशल टीम के चेनप्रकाश मय जाबता के तांबड़िया कला गांव में गोपालसिंह राजपूत के रहवासी मकान पर दबिश दी ।दबिश के दौरान  गोपाल सिंह राजपूत द्वारा अपने प्लांट में नकली घी तैयार करता पाया गया ।जिसे वह अमूल, बेस्ट डेयरी, सम्राट आदि ब्रांडो में पैक करने की सामग्री तथा शुद्ध बिलोने का घी बताकर उसके प्लांट में तैयार नकली घी के 47 टिन में भरा लगभग 700 लीटर नकली घी व मिलावट हेतु 8 टिन में भरा 120 लीटर गाढ़ा तेलीय पदार्थ अमूल बेस्ट डेरी एवं अन्य ब्रांड के खाली पैकेट, बेच नंबर, पैकिंग तारीख लगाने हेतु सिले एंव नकली घी बनाते समय दूर से ही घी का तापमान चेक करने हेतु इंफ्रारेड थर्मामीटर आदि बरामद कर गोपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग रजनीश शर्मा को मौके पर बुलाकर घी एवं वनस्पति खाद्य तेल के सैंपल लिए गए।
---वारदात का तरीका----
गोपालसिंह द्वारा विभिन्न प्रकार के वनस्पति तेलों एवं केमिकल का मिश्रण कर नकली घी तैयार किया जाता है। गोपाल सिंह द्वारा घी के खाली टिन में नकली घी को भरकर देसी बिलोने का घी बताकर शादी विवाह एवं सरपंच चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा कार्यकर्ताओं हेतु की जा रही भोजन व्यवस्था में बेचा जाता है। मौके पर मिले अलग-अलग ब्रांड के पैकिंग तथा अमूल शुद्ध घी (आनंद गुजरात), सम्राट (रतनगढ़ चूरू), यश (आगरा यूपी) की मैन्युफैक्चरिंग है,परंतु गोपाल सिंह द्वारा अपने प्लांट में मिलावट कर तैयार घी को उक्त ब्रांड के नाम से बेचा जाता है।

---पूर्व में भी गिरफ्तार हो चुका गोपालसिंह---- गोपाल सिंह राजपूत पूर्व में भी करवड़ थाना पुलिस द्वारा नकली घी के जुर्म में गिरफ्तार हो चुका है प्रकरण न्यायालय में जेल ट्राइल है ।गोपाल सिंह ने जमानत होते ही पुनः नकली घी का कारोबार शुरू कर दिया था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.