जोधपुर. शहर में दो पक्षों के बीचे विवाद तो कई बार सामने आते रहे है, लेकिन सोमवार को जोधपुर के नगर निगम कार्यालय के कुछ ही दूरी पर फुटपाथ पर रहने वाले दो परिवारों के जमकर विवाद हो गया. जिसके बाद मौके पर दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर लाठियों से जमकर मारपीट की गयी. मारपीट में महिलायें बच्चे और पुरुष भी शामिल थे. जो एक दूसरे पर जमकर लाठिया मारते हुए दिखाई दिए.
बता दें कि घटना जोधपुर के रातानाडा इलाके की है. जहां एक तरफ तो नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया का समय समाप्त हुआ ही था, कि कुछ देर बाद ही नगर निगम के सामने कुछ ही दूरी पर मारपीट हो गयी. चुनाव ड्यूटी में तैनात कुछ पुलिस क जवानों को राह चलते लोगों ने मारपीट की सुचना दी. जिसके बाद मोके पर पुलिस के जवानो ने पहुंच कर सभी को हटाया. इस दौरान पुलिस को दोनों पक्षों पर हलका बल प्रयोग भी करना पड़ा.
ये पढ़ें: जोधपुर: वसुंधरा अस्पताल में एक युवती के साथ छेड़छाड़, मामला दर्ज
बताया जा रहा है की मारपीट करने वाले दोनों पक्ष के लोग फुटपाथ पर ही रहते हैं. यह लोग गुब्बारे बेचने और कबाड़ी का काम करते हैं. पिछले कई दिनों से दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है. वहीं इस मारपीट के पीछे किसी स्पष्ट कारण पता नहीं चला है. फिलहाल मामले को लेकर पुलिस का कहना है की किसी की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं दी गयी है. फिर भी मारपीट के वीडियो आने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है.