जोधपुर. गांव लोहावट थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां तस्करों द्वारा धमकियां देने के बाद एक पुजारी ने राजीव गांधी लिफ्ट केनाल में कूद कर आत्महत्या कर ली. साथ ही आत्महत्या करने से पहले पुजारी ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो जारी कर लोहावट के कुछ तस्करों पर धमकियां देने का आरोप लगाया है.
बता दें कि पिछले दो दिन से लोहावट के इंद्र नगर जाम्भा जी मंदिर के पुजारी शिवदास का तस्करों द्वारा धमकियां देने का ऑडियो वायरल हो रहा था. जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सुचना दी. पुलिस को सुचना मिलते ही पुलिस ने मंदिर में जाकर देखा तो वहां पुजारी नहीं मिले, जिस पर पुलिस और ग्रामीणों ने पुजारी शिवदास की तलाश शुरू की. तलाशी के दौरान शिवदास पुजारी का शव पास से ही जा रही राजीव गांधी लिफ्ट केनाल के पम्पिंग स्टेशन की जालियों में फंसा मिला. जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की.
प्रथम जांच के अनुसार पुजारी शिवदास ने तस्करों द्वारा दी जा रही धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या की है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो में पुजारी शिवदास ने बताया है कि जिस मंदिर में वो पुजारी है, उस में तस्करों द्वारा अवैध डोडा रखने और अवैध डोडा सप्लाई करने का दबाव बनाया जा रहा है. साथ ही तस्करों द्वारा धमकियां भी दी जा रही है कि भंवरी देवी मामला और लोहावट में हुए सोनार मर्डर में भी पुलिस उनका कुछ नहीं कर पाई है. और अब हम तेरा मर्डर करेंगे.
पुजारी द्वारा ऑडियो के जरिए विशनाराम, बंशीलाल, श्रवण कुमार, सोहनराम पर धमकियां देने का आरोप लगाया गया है. फिलहाल लोहावट थाना पुलिस को इस मामले में अन्य पुजारी द्वारा दी गयी रिपोर्ट के आधार पर तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टर्म करवा दिया है. समाज के लोगों द्वारा पुजारी शिवदास का दाह संस्कार किया गया है.