ETV Bharat / city

Ashok Gehlot Jodhpur Visit : जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री की बिगड़ी तबीयत और फिर... - ETV Bharat Rajasthan News

जोधपुर में बुधवार को जनसुनवाई के दौरान (Ashok Gehlot Jodhpur Visit) अपॉइंटमेंट व्यवस्था सिरे नहीं चढ़ी और भीड़ में ही फरियादियों को धक्के खाने पड़े. इस दौरान सीएम गहलोत की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद डॉक्टरों ने उनकी स्वास्थ्य जांच की और फिर आराम करने के बाद उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनी.

Ashok Gehlot Jodhpur Visit
जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री की बिगड़ी तबीयत
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 4:04 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 4:36 PM IST

जोधपुर. जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री से मिलने के लिए की गई अपॉइंटमेंट व्यवस्था सिरे नहीं चढ़ी. बुधवार को जनसुनवाई में हमेशा की तरह (CM Gehlot Public Hearing in Jodhpur) लोगों को धक्के खाने पड़े. लोगो ने सुबह पहुंच कर अपने अपॉइंटमेंट से जनसुवाई में शामिल होने को लेकर पता करने के प्रयास किए, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. सभी को हमेशा की तरह एक परिसर में डाल दिया गया. जिसके बाद सीएम ने परंपरागत तरीके से ज्ञापन लिए.

वहीं, करीब डेढ़ घंटे तक लगातार जनसुवाई के दौरान तेज गर्मी उमस के चलते सीएम गहलोत की तबीयत (CM Gehlot Health Deteriorated) नासाज हो गई. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज की टीम में शामिल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. पवन सारडा ने उनकी स्वास्थ्य जांच की. दवाइयां भी मंगवाई गईं. मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दिलीप कछवाह भी मौजूद रहे. करीब आधे घंटे आराम के बाद सीएम वापस अपने कक्ष से निकले और फिर लोगों से मिले. इस दौरान ज्ञापन भी लिए और उसके बाद एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए. वे जैतारण के निमाज कस्बे गए, जहां ग्रामीण खेलों का जायजा लेंगे.

किसने क्या कहा, सुनिए...

इससे पहले जनसुनवाई के दौरान कई परेशान लोगों के साथ-साथ कर्मचारी संगठन अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करते नजर आए. इनमें विद्यार्थी मित्र बड़ी संख्या ने आए थे. उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की. वे नियमित करने की मांग कर रहे थे. इसी तरह से आयुर्वेद विश्वविद्यालय स्कॉलर अपनी मांग को लेकर बात की. सीएम ने उनकी मांग मानकर आदेश जारी करने की बात कही. जनसुवाई में बिजली-पानी से जुड़ी शिकायतें भी मिलीं.

कल कहा था- कोरोना के बाद हुई है मुझे परेशानी : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यकर्ता सम्मेलन में मंगलवार रात को ही कहा था कि मुझे दो बार कोरोना हो गया था. किस्मत अच्छी थी बच गया. जिसके चलते मैं आप लोगों से मिल पाया था. कोरोना के बाद पोस्ट कोविड से हार्ट की परेशानी हो गई. स्टेंट लगाना पड़ा, अब ठीक हूं. कोविड से पहले मुझे कोई परेशानी नहीं थी. मुख्यमंत्री के अस्वस्थ होने पर करीब आधे घंटे तक प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने ज्ञापन लिए. कुछ देर सीएम वापस आए और लोगों से मिलकर जैतारण के निमाज के लिए रवाना हुए.

पढ़ें : सीएम गहलोत का भाजपा पर हमला, कहा- कब तक हिंदू-मुसलमान के नाम पर राज करोगे?

आयुर्वेद यूनिवर्सिटी के पीजी डॉक्टर को मिलेगा बढ़ा हुआ स्टाइपेंड : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय में पीजी कर रहे स्कॉलर्स का स्टाइपेंड बढ़ाने की घोषणा की है. जन सुनवाई के दौरान पीजी स्कॉलर्स का प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगें बताई और कहा कि हम लंबे समय से इसको लेकर संघर्षरत हैं. आपने उदयपुर सरकारी कॉलेज के पीजी कॉलेज का स्टाइपेंड बढ़ा दिया था, लेकिन जोधपुर यूनिवर्सिटी का अभी तक नहीं बढ़ा है. यहां भी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने के बाद स्टाइपेंड बढ़ाने की जरूरत है. इस पर मुख्यमंत्री के साथ मौजूद आयुर्वेद मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि मैं खुद मॉनिटर कर रहा हूं. जल्दी ही इसका समाधान हो जाएगा. लेकिन मुख्यमंत्री ने आगे बढ़कर डॉक्टरों को आश्वस्त किया कि आज शाम तक इसके आदेश हो जाएंगे. डॉ. अभिषेक ने बताया कि उदयपुर कॉलेज के स्कॉलर्स को 80 हजार स्टाइपेंड दिया जाता है, लेकिन जोधपुर यूनिवर्सिटी के स्कॉलर्स को 59 हजार रुपये स्टाइपेंड मिल रहा है. जबकि दोनों जगह समान कार्य और प्रक्रिया है.

गणेश मंदिर में की पूजा : सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर रातानाडा गणेश मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की. मंदिर महंत ने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करवाई. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी. मीडिया से मुखातिब होते हुए (Ganesh Chaturthi 2022 in Rajasthan) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भगवान गणेश को प्रथम पूज्य देवता माना जाता है और देश को आजादी दिलाने के लिए बाल गंगाधर तिलक ने गणेश महोत्सव शुरू किया था. वहीं, आज भी प्रत्येक शुभ कार्य में सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है. आज उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि गरीब को गणेश मानकर सेवा करने का जो संकल्प है, उसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.

जोधपुर. जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री से मिलने के लिए की गई अपॉइंटमेंट व्यवस्था सिरे नहीं चढ़ी. बुधवार को जनसुनवाई में हमेशा की तरह (CM Gehlot Public Hearing in Jodhpur) लोगों को धक्के खाने पड़े. लोगो ने सुबह पहुंच कर अपने अपॉइंटमेंट से जनसुवाई में शामिल होने को लेकर पता करने के प्रयास किए, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. सभी को हमेशा की तरह एक परिसर में डाल दिया गया. जिसके बाद सीएम ने परंपरागत तरीके से ज्ञापन लिए.

वहीं, करीब डेढ़ घंटे तक लगातार जनसुवाई के दौरान तेज गर्मी उमस के चलते सीएम गहलोत की तबीयत (CM Gehlot Health Deteriorated) नासाज हो गई. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज की टीम में शामिल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. पवन सारडा ने उनकी स्वास्थ्य जांच की. दवाइयां भी मंगवाई गईं. मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दिलीप कछवाह भी मौजूद रहे. करीब आधे घंटे आराम के बाद सीएम वापस अपने कक्ष से निकले और फिर लोगों से मिले. इस दौरान ज्ञापन भी लिए और उसके बाद एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए. वे जैतारण के निमाज कस्बे गए, जहां ग्रामीण खेलों का जायजा लेंगे.

किसने क्या कहा, सुनिए...

इससे पहले जनसुनवाई के दौरान कई परेशान लोगों के साथ-साथ कर्मचारी संगठन अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करते नजर आए. इनमें विद्यार्थी मित्र बड़ी संख्या ने आए थे. उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की. वे नियमित करने की मांग कर रहे थे. इसी तरह से आयुर्वेद विश्वविद्यालय स्कॉलर अपनी मांग को लेकर बात की. सीएम ने उनकी मांग मानकर आदेश जारी करने की बात कही. जनसुवाई में बिजली-पानी से जुड़ी शिकायतें भी मिलीं.

कल कहा था- कोरोना के बाद हुई है मुझे परेशानी : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यकर्ता सम्मेलन में मंगलवार रात को ही कहा था कि मुझे दो बार कोरोना हो गया था. किस्मत अच्छी थी बच गया. जिसके चलते मैं आप लोगों से मिल पाया था. कोरोना के बाद पोस्ट कोविड से हार्ट की परेशानी हो गई. स्टेंट लगाना पड़ा, अब ठीक हूं. कोविड से पहले मुझे कोई परेशानी नहीं थी. मुख्यमंत्री के अस्वस्थ होने पर करीब आधे घंटे तक प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने ज्ञापन लिए. कुछ देर सीएम वापस आए और लोगों से मिलकर जैतारण के निमाज के लिए रवाना हुए.

पढ़ें : सीएम गहलोत का भाजपा पर हमला, कहा- कब तक हिंदू-मुसलमान के नाम पर राज करोगे?

आयुर्वेद यूनिवर्सिटी के पीजी डॉक्टर को मिलेगा बढ़ा हुआ स्टाइपेंड : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय में पीजी कर रहे स्कॉलर्स का स्टाइपेंड बढ़ाने की घोषणा की है. जन सुनवाई के दौरान पीजी स्कॉलर्स का प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगें बताई और कहा कि हम लंबे समय से इसको लेकर संघर्षरत हैं. आपने उदयपुर सरकारी कॉलेज के पीजी कॉलेज का स्टाइपेंड बढ़ा दिया था, लेकिन जोधपुर यूनिवर्सिटी का अभी तक नहीं बढ़ा है. यहां भी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने के बाद स्टाइपेंड बढ़ाने की जरूरत है. इस पर मुख्यमंत्री के साथ मौजूद आयुर्वेद मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि मैं खुद मॉनिटर कर रहा हूं. जल्दी ही इसका समाधान हो जाएगा. लेकिन मुख्यमंत्री ने आगे बढ़कर डॉक्टरों को आश्वस्त किया कि आज शाम तक इसके आदेश हो जाएंगे. डॉ. अभिषेक ने बताया कि उदयपुर कॉलेज के स्कॉलर्स को 80 हजार स्टाइपेंड दिया जाता है, लेकिन जोधपुर यूनिवर्सिटी के स्कॉलर्स को 59 हजार रुपये स्टाइपेंड मिल रहा है. जबकि दोनों जगह समान कार्य और प्रक्रिया है.

गणेश मंदिर में की पूजा : सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर रातानाडा गणेश मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की. मंदिर महंत ने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करवाई. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी. मीडिया से मुखातिब होते हुए (Ganesh Chaturthi 2022 in Rajasthan) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भगवान गणेश को प्रथम पूज्य देवता माना जाता है और देश को आजादी दिलाने के लिए बाल गंगाधर तिलक ने गणेश महोत्सव शुरू किया था. वहीं, आज भी प्रत्येक शुभ कार्य में सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है. आज उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि गरीब को गणेश मानकर सेवा करने का जो संकल्प है, उसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Aug 31, 2022, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.