जोधपुर. जिले के लाचू मेमोरियल कॉलेज में मंगलवार को छात्रों और शिक्षकों का प्रदर्शन देखने को मिला. यहां पर विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों और कर्मचारियों सहित छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. बता दें कि लाचू मेमोरियल कॉलेज जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से संबध है. कर्मचारियों और शिक्षकों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन की ओर से उनकी तनख्वाह काट दी गई है. साथ ही उन्हें समय-समय पर पेमेंट नहीं दिया जा रहा है.
वहीं, छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन ने कोरोना महामारी के मद्देनजर कॉलेज में कोई पुख्ता बंदोबस्त नहीं किए हैं. ऐसे में कॉलेज आने वाले छात्र-छात्राओं को संक्रमण का काफी खतरा है. यहां पर छात्र-छात्राओं के खेलने का ग्राउंड भी पिछले काफी लंबे समय से खराब पड़ा है. कॉलेज प्रशासन को कई बार आगाह करने के बावजूद खेल का मैदान ठीक नहीं करवाया गया है. साथ ही छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन की ओर से कॉलेज खुलने के बाद से ही फीस में करीब 5 हजार रुपये से अधिक की बढ़ोतरी कर दी गई है. ऐसे में छात्रों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को हुए प्रदर्शन में छात्र भी शिक्षकों और कर्मचारियों के समर्थन में उतर गए. उन्होंने बताया कि पिछले लंबे समय से शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन में कटौती की गई है. ऐसे में उन्हें उनका वेतन दिया जाए.
पढ़ें: धौलपुर जिला अस्पताल में लगा बड़ी क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट, कोविड के मरीजों को मिलेगी भारी सुविधा
इन सभी मांगों को लेकर लाचू मेमोरियल कॉलेज में मंगलवार को छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. सूचना मिलने पर शास्त्री नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और छात्रों की मांगों को जल्द पूरा करने के आश्वासन के बाद छात्रों ने धरना समाप्त किया. छात्रों ने चेतावनी देते हुए कॉलेज प्रशासन को बताया कि अगर आने वाले दिनों में उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो एक बार फिर से धरने प्रदर्शन किए जाएंगे, जिसकी सभी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी.