जोधपुर. जिले में प्रजापत समाज की ओर रविवार को समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि श्रीयादे माता की जयंती मनाई गई. साथ ही इस अवसर पर महोत्सव समिति की ओर से शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान ये शोभायात्रा नई सड़क घण्टाघर से होते हुए गांधी मैदान तक पहुंचकर आमसभा में परिवर्तित हो गई.
महोत्सव समिति के अध्यक्ष केशव कुमार कवाड़िया ने बताया कि श्रीयादे माता जयन्ती महोत्सव की शोभायात्रा नई सड़क घण्टाघर से कन्दोई बाजार, कटला बाजार, सिटी पुलिस, सर्राफा बाजार, आडा बाजार, कुम्हारिया कुआं, जालोरी गेट, गोल बिल्डिंग, सरदारपुरा बी रोड़ होते हुए गांधी मैदान तक पहुंचकर आमसभा में परिवर्तित हो गई. वहीं, आम सभा के पश्चात् शोभायात्रा का समापन हो गया.
पढ़ें- जोधपुर: गणतंत्र दिवस पर भोपालगढ़ थानाधिकारी को सम्मानित करने पर विधायक पुखराज को एतराज
सचिव विनोद कुमार ऐणिया ने बताया कि इस भव्य शोभायात्रा में लगभग 101 सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, देशभक्ति सहित कई आकर्षक झांकियों के साथ भजन मण्डलियां, पंजाब का अनोखा भांगड़ा डांस, जोधपुर की प्रसिद्ध बैण्डों की ओर से मधुर स्वर लहरियां, सोजतसिटी की प्रसिद्ध कच्छी घोड़ी नृत्य, बालोतरा की विश्वविख्यात आंगी गैर आकर्षण का केन्द्र रहा.
वहीं, इस बार शोभायात्रा में देश के वीर अभिनंदन की ओर से पाकिस्तान के जहाजों को भगाने के लिए जिस मिग विमान का इस्तेमाल किया था, उसी मिग विमान के डेमो को शोभायात्रा में शामिल किया गया. इस शोभायात्रा में कुम्हार समाज के स्त्री-पुरूष और बच्चों में जबरदस्त उत्साह रहेगा. इस विशाल शोभायात्रा में समाज के लोगों ने भाग लिया.