जोधपुर. राजस्थान पश्चिम क्षेत्र के पोस्टल डिवीजन आरएमएस से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को विभाग ने ऐसे विभागीय उपहार के साथ विदा किया, जो हमेशा याद रहेगा. यह पहल जोधपुर पोस्ट मास्टर जनरल सचिन किशोर ने की है. जिन्होंने शुक्रवार को अपने क्षेत्र में सेवानिवृत्त होने वाले 20 अधिकारी व कर्मचारियों को माय फोटोज स्टांप बनवाकर और से फ्रेमिंग करवा कर गिफ्ट दिया.
किशोर का कहना था कि कोरोना काल चल रहा है. ऐसे में हम अपने कर्मचारियों के लिए बड़ा आयोजन नहीं कर सकते थे, लेकिन यह हमारे विभाग की एक सेवा है, जो कोई भी व्यक्ति ले सकता है. हमने तय किया कि 40 साल तक जो व्यक्ति हमारे साथ काम करके जा रहा है, तो उसकी फोटो का स्टाम्प बनाकर उसे गिफ्ट किया जाए, जिससे वह हमेशा अपने काम को याद रखे और उसे गर्व की अनुभूति हो.
पढ़ें- पूर्व सीएम सुखाड़िया की 104वीं जयंती पर पुष्पांजलि सभा...नहीं पहुंच सके PCC चीफ
सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें जो उपहार मिला है, वह हमेशा उन्हें विभाग से जोड़े रखेगा. उन्होंने बताया कि हमारा विभाग छोटा विभाग है, लेकिन आम लोगों की सेवा से जुड़ा विभाग है. हमारा लक्ष्य भी यही रहा है कि हमेशा हम लोगों की सेवा करें. गौरतलब है कि पोस्ट ऑफिस में माय स्टैंप की सेवा पिछले समय में लांच की गई थी, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति अपनी फोटो का पोस्ट स्टांप बनवा सकता है और उसका उपयोग भी ले सकता है. विभाग ने अपने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों के फोटो के स्थान बनाकर उन्हें फ्रेमिंग बनाकर बधाई संदेश के साथ गिफ्ट किया.