ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव: तीसरे चरण में जोधपुर की 90 पंचायतों में कल होगा मतदान - राजस्थान पंचायत चुनाव

राजस्थान में पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण में मंगलवार को मतदान होंगे. जोधपुर की 90 पंचायतों में 25 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. अतिरिक्त जिला कलेक्टर एमएल नेहरा ने मतदान दलों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के निर्देश दिए हैं.

Voting for Panchayat Election, Panchayat Election in Jodhpur
पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जोधपुर की 90 पंचायतों में होगा मतदान
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 9:17 PM IST

जोधपुर. पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को जिले में 90 पंचायतों में मतदान होगा. यह पंचायतें लूणी, घंटियाली और धवा पंचायत समिति की हैं. इनमें राज्य की सबसे बड़ी पंचायत कुड़ी में भी मंगलवार को मतदान होगा. इस पंचायत में 25000 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जोधपुर शहर से सटी लूणी पंचायत समिति की इस पंचायत के लिए रोचक मुकाबला होगा.

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जोधपुर की 90 पंचायतों में होगा मतदान

इसके अलावा सांगरिया पंचायत के लिए भी मतदान होगा, जहां करीब 18000 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए निर्वाचन विभाग ने प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों की रवानगी कर दी, जो मतदान करवाएंगे. तीसरे चरण की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जिले में 300 से ज्यादा पंचायतों के चुनाव हो जाएंगे. इसके बाद 10 अक्टूबर को चौथे चरण में करीब 100 पंचायतों के लिए मतदान होगा.

पढ़ें- राजस्थान पंचायत चुनाव : तीसरे चरण में 975 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान मंगलवार को, चुनाव आयुक्त ने की ये अपील

अतिरिक्त जिला कलेक्टर एमएल नेहरा ने बताया कि सभी मतदान दलों को कोरोना वायरस गाइडलाइन के अनुसार ही मतदान करवाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहे. उल्लेखनीय है कि अब तक हुए 2 चरण के मतदान में सोशल डिस्टेंसिंग पालना कहीं पर भी नहीं हुई. मंगलवार को होने वाले मतदान के तीसरे चरण में भी खासतौर से जोधपुर शहर से सटी पंचायतों में कोरोना गाइडलाइन की पालना होने को लेकर संशय रहेगा.

जोधपुर. पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को जिले में 90 पंचायतों में मतदान होगा. यह पंचायतें लूणी, घंटियाली और धवा पंचायत समिति की हैं. इनमें राज्य की सबसे बड़ी पंचायत कुड़ी में भी मंगलवार को मतदान होगा. इस पंचायत में 25000 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जोधपुर शहर से सटी लूणी पंचायत समिति की इस पंचायत के लिए रोचक मुकाबला होगा.

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जोधपुर की 90 पंचायतों में होगा मतदान

इसके अलावा सांगरिया पंचायत के लिए भी मतदान होगा, जहां करीब 18000 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए निर्वाचन विभाग ने प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों की रवानगी कर दी, जो मतदान करवाएंगे. तीसरे चरण की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जिले में 300 से ज्यादा पंचायतों के चुनाव हो जाएंगे. इसके बाद 10 अक्टूबर को चौथे चरण में करीब 100 पंचायतों के लिए मतदान होगा.

पढ़ें- राजस्थान पंचायत चुनाव : तीसरे चरण में 975 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान मंगलवार को, चुनाव आयुक्त ने की ये अपील

अतिरिक्त जिला कलेक्टर एमएल नेहरा ने बताया कि सभी मतदान दलों को कोरोना वायरस गाइडलाइन के अनुसार ही मतदान करवाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहे. उल्लेखनीय है कि अब तक हुए 2 चरण के मतदान में सोशल डिस्टेंसिंग पालना कहीं पर भी नहीं हुई. मंगलवार को होने वाले मतदान के तीसरे चरण में भी खासतौर से जोधपुर शहर से सटी पंचायतों में कोरोना गाइडलाइन की पालना होने को लेकर संशय रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.