लोहावट (जोधपुर). लोहावट पुलिस थाने में कार्यरत एक पुलिस कांस्टेबल कोरोना संक्रमित मिला है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम ने बीसीएमओ डॉ. महावीर सिंह भाटी के निर्देशन पर 35 पुलिसकर्मियों सहित कुल 38 लोगों की कोरोना जांच के लिए नमूने लिए.
बीसीएमओ डॉ. महावीर सिंह भाटी ने बताया कि लोहावट पुलिस थाने में कार्यरत एक पुलिसकर्मी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद चिकित्सकों की एक टीम लोहावट पुलिस थाना पहुंची. जहां चिकित्सकों की टीम ने एहतियातन पुलिस थाने में कार्यरत 35 और अन्य पुलिसकर्मियों सहित कुल 38 लोगों की कोरोना जांच के सैंपल लिए.
इस दौरान चिकित्सा विभाग की टीम ने संक्रमित पुलिसकर्मी के संपर्क में आए छह पुलिसकर्मियों को भी एतिहातन पुलिस थाने में ही आइसोलेट कर दिया है. साथ ही पूरे पुलिस थाना को सैनिटाइज करवाया गया है.
यह भी पढ़ें. जोधपुर में शनिवार को हुई जमकर बारिश, सड़कें बनी दरिया
प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. रविवार सुबह प्रदेश से 561 नए पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. वहीं बीते 12 घंटों में 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है.