जोधपुर. शहर में ऑनलाइन कैसीनो अपने पैर पसार रहा है. जोधपुर शहर में कई जगहों पर अवैध ऑनलाइन कैसीनो संचालित हो रहे है. डीसीपी ईस्ट की ओर से मिली सूचना के आधार पर जोधपुर की डीसीपी ईस्ट की स्पेशल पुलिस टीम ने रविवार को कार्रवाई की.
इस कार्रवाई के दौरान सदर बाजार थाना क्षेत्र में घासमंडी के जवाहर खाना क्षेत्र में चल रहे अवैध ऑनलाइन कैसीनो पर दबिश दि गई. दबिश के दौरान 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही मौके से 9 कंप्यूटर और 1 लाख 40 हजार रुपये भी जब्त किए.
पढ़ेंः चिकित्सा मंत्री को पद पर रहने का अधिकार नहीं है: सतीश पूनिया
सदर बाजार थाना अधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि पिछले कई दिनों ने सदर बाजार थाना क्षेत्र में ऑनलाइन कैसीनो चलने की सूचना मिल रही थी. जिस पर डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन पर स्पेशल टीम ने एक मकान में दबिश देकर मौके से 11 लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही 9 कंप्यूटर और जुए के दांव पर लगी लगभग 1 लाख 40 हजार की राशि भी जब्त की है. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू करते हुए कैसीनो संचालक की तलाश भी शुरू कर दी है. पुलिस ने मौके से कैसीनो का संचालन कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिससे कैसीनो के असली मालिक के बारे में पूछताछ की जा रही है.