ETV Bharat / city

Jodhpur Police Commissioner Order: जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने 9 थानाधिकारी बदले, तीन को भेजा पुलिस लाइन - police commissioner transferred 9 SHO

पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई ने शुक्रवार को 9 थानाधिकारी की अदला बदली की है. इनमें तीन थाना अधिकारियों को पुलिस लाइन भेज दिया गया है. वहीं अन्य के थाना अधिकारियों के स्थानांतरण किया गया (police commissioner transferred 9 SHO) है.

Jodhpur Police Commissioner Order
Jodhpur Police Commissioner Order
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 9:34 PM IST

जोधपुर. शहर के पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर 9 थानाधिकारी की अदला बदली की है. इनमें तीन थाना अधिकारियों को पुलिस लाइन भेज दिया गया है. वहीं अन्य के थाना अधिकारियों के थाने बदले (police commissioner transferred 9 SHO) गए हैं.

पुलिस निरीक्षक देवीचंद ढाका को प्रताप नगर, सोमकरण को सरदारपुरा, मूल सिंह को खंडा फलसा सुनील चारण को भगत की कोठी, ईश्वर पारिक को लूणी और रमेंद्र सिंह हाड़ा को एयरपोर्ट के थानाधिकारी के रूप में लगाया गया है. जबकि भगत की कोठी के थानाधिकारी प्रदीप शर्मा, सरदारपुरा थानाधिकारी दिनेश लखावत और एयरपोर्ट थानाधिकारी दिलीप खदाव को पुलिस लाइन से अटैच किया (police commissioner transferred 9 SHO) गया है.

पढ़ें: जोधपुर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़....लवली कंडारा की मौत

न्यायालय में लापरवाही से लेकर ईद की घटना की गाज: जिन तीन थानाधिकारियों को लाइन भेजा गया है, उनमें एयरपोर्ट थानाधिकारी दिलीप खदाव का नाम शामिल है. खदाव को गत दिनों एक मॉडल के होटल में सुसाइड करने के मामले की जांच सौंपी गई थी, लेकिन गिरफ्तार आरोपियों की कोर्ट में दस्तावेजों की कमी के चलते जमानत मिल गई थी. ऐसे में कोर्ट ने इस मामले में जांच अधिकारी की लापरवाही मानी थी.

वहीं इस मामले में कारवाई (Jodhpur Police Commissioner Order) अब हुई है. इसी तरह से सरदारपुरा थानाधिकारी दिनेश लखावत और प्रदीप शर्मा को भी थाने से हटाया गया है. 2 मई की रात को हुई जालोरी गेट की घटना लखावत के क्षेत्र में हुई थी. प्रदीप शर्मा के विरुद्ध आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा कमिश्नर कार्यालय में दिए गए परिवाद की वजह से ही उनको लाइन भेजा गया है.

जोधपुर. शहर के पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर 9 थानाधिकारी की अदला बदली की है. इनमें तीन थाना अधिकारियों को पुलिस लाइन भेज दिया गया है. वहीं अन्य के थाना अधिकारियों के थाने बदले (police commissioner transferred 9 SHO) गए हैं.

पुलिस निरीक्षक देवीचंद ढाका को प्रताप नगर, सोमकरण को सरदारपुरा, मूल सिंह को खंडा फलसा सुनील चारण को भगत की कोठी, ईश्वर पारिक को लूणी और रमेंद्र सिंह हाड़ा को एयरपोर्ट के थानाधिकारी के रूप में लगाया गया है. जबकि भगत की कोठी के थानाधिकारी प्रदीप शर्मा, सरदारपुरा थानाधिकारी दिनेश लखावत और एयरपोर्ट थानाधिकारी दिलीप खदाव को पुलिस लाइन से अटैच किया (police commissioner transferred 9 SHO) गया है.

पढ़ें: जोधपुर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़....लवली कंडारा की मौत

न्यायालय में लापरवाही से लेकर ईद की घटना की गाज: जिन तीन थानाधिकारियों को लाइन भेजा गया है, उनमें एयरपोर्ट थानाधिकारी दिलीप खदाव का नाम शामिल है. खदाव को गत दिनों एक मॉडल के होटल में सुसाइड करने के मामले की जांच सौंपी गई थी, लेकिन गिरफ्तार आरोपियों की कोर्ट में दस्तावेजों की कमी के चलते जमानत मिल गई थी. ऐसे में कोर्ट ने इस मामले में जांच अधिकारी की लापरवाही मानी थी.

वहीं इस मामले में कारवाई (Jodhpur Police Commissioner Order) अब हुई है. इसी तरह से सरदारपुरा थानाधिकारी दिनेश लखावत और प्रदीप शर्मा को भी थाने से हटाया गया है. 2 मई की रात को हुई जालोरी गेट की घटना लखावत के क्षेत्र में हुई थी. प्रदीप शर्मा के विरुद्ध आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा कमिश्नर कार्यालय में दिए गए परिवाद की वजह से ही उनको लाइन भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.