जोधपुर. पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने बुधवार को जोधपुर पुलिस आयुक्त के पद पर अपना पदभार ग्रहण किया है. ऐसे में कमिश्नर के कार्यालय पहुंचते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके पश्चात नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर ने पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों से मुलाकात की.
पुलिस कमिश्नर के पदभार ग्रहण करने के दौरान जोधपुर के पूर्व पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार सहित सभी आलाधिकारी भी मौजूद रहे. बता दें कि जोस मोहन वर्ष 2002 बैच के आईपीएस अधिकारी है. जिन्होंने एसीबी जयपुर, एसपी दौसा, एसपी डूंगरपुर, एसपी करौली, डीआईजी एसएसबी जयपुर, आईजी बीकानेर के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
अपना पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वर्तमान समय में साइबर क्राइम चरम पर है और वे जोधपुर में हो रहे साइबर क्राइम को रोकने का पूर्णतया प्रयास करेंगे. साथ ही कमिश्नर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जिला प्रशासन के साथ समन्वय बैठाकर कोरोना के खिलाफ कार्य किया जाएगा.
वर्तमान समय में पुलिसकर्मियों में बढ़ रहे मानसिक तनाव को लेकर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि वे पुलिस के जवानों का मानसिक तनाव दूर करने का भी प्रयास करेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि अगर किसी जवान को किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो वह निसंकोच होकर उनसे आकर मिलें और अपनी समस्या बताएं.
उस समस्या का समाधान करने का पूर्णतया प्रयास किया जाएगा. मीडिया के माध्यम से पुलिस कमिश्नर ने जोधपुर पुलिस के सभी आला अधिकारी और जवानों से अपील की है कि वह अपना काम सही ढंग से करें और आम जनता के साथ अच्छे से व्यवहार करें, जिससे कि पुलिस की छवि बनी रहे. पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने आयुक्तालय के समस्त अधिकारियों के साथ बैठक ली.