जोधपुर. जिले की उदय मंदिर थाना पुलिस ने कुछ दिनों पहले जीएसटी चोरी करने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट गौरव माहेश्वरी को गिरफ्तार किया था. गौरव माहेश्वरी ने अलग-अलग लोगों की फर्जी आईडी से फर्जी फॉर्म बनाकर उनमें करोड़ों के ट्रांजैक्शन करके जीएसटी चोरी की थी.
जानकारी के अनुसार गौरव माहेश्वरी ने अलग-अलग मामलों में लगभग 6 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी की. जिस पर उसे उदय मंदिर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसी मामले में उदय मंदिर थाना पुलिस ने जीएसटी गिरोह के मास्टरमाइंड गौरव माहेश्वरी की साथी सीए परिधि जैन को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीए परिधि जैन को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया.
उदय मंदिर पुलिस पुलिस के सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि 14 मई को झूमर लाल भाटी की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में केस दर्ज किया गया था. उसमें पीड़ित ने बताया कि उनके नाम से फर्म बनाकर उसका जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराया और उसके नाम से बनी फॉर्म में 3 करोड़ 63 लाख रुपए के ट्रांजैक्शन के जरिए टैक्स चोरी करके सरकार को भी राजस्व का नुकसान पहुंचाया गया है.
यह भी पढे़ं- नागौर: आनंदपाल गैंग से जुड़े हार्डकोर अपराधियों की पेशी, चार्ज बहस के दौरान बचाव पक्ष ने पेश किया प्रार्थना पत्र
इस केस की जांच के बाद गौरव माहेश्वरी से पूछताछ की गई और मामले की जांच में सीए परिधि जैन की भी लिप्तता पाई गई. जिस पर पुलिस ने पपरिधि जैन को जीएसटी फ्रॉड के मामले में गिरफ्तार किया. परिधि जैन अजमेर की निवासी है. पिछले कई महीनों से जयपुर के वैशाली नगर में चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में काम कर रही थी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. हालांकि उदय मंदिर पुलिस थाने दर्ज एक और मामले में पुलिस गौरव माहेश्वरी को वापस जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ कर सकती है.