जोधपुर. जिला पुलिस कमिश्नर द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी और खरीद-फरोख्त के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने आर्म्स एक्ट मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी रतन सिंह से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त को लेकर अनुसंधान में जुटी है.
जोधपुर पुलिस कमिश्नर द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी और खरीद-फरोख्त के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी थाना अधिकारियों को अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में जोधपुर की बोरानाडा थाना पुलिस को एक कामयाबी हाथ लगी, जहां पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंः जोधपुर: अवैध कैसीनो के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 5 गिरफ्तार...32 हजार समेत 7 कंप्यूटर जब्त
बोरानाडा थाना पुलिस के अनुसार पुलिस को गुरुवार शाम सूचना मिली कि एक युवक अवैध देसी हथियार को लेकर बोरानाडा थाना इलाके में घूम रहा है. जिस पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली, तो पुलिस को उसके कब्जे से एक अवैध देसी पिस्टल बरामद हुई. जिस पर पुलिस ने आरोपी रतन सिंह को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त को लेकर अनुसंधान में जुटी है.