जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट के लूणी थाना अंतर्गत पीपली ग्राम पंचायत के गांव रोहिचा खुर्द में बुधवार रात को परिवार की आपसी रंजिश में हुए संघर्ष में 12 वर्ष के मासूम की मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार बुधवार शाम करीब 8 बजे रोहिचा खुर्द में सांवलराम के चाचा लुंबाराम मिलने के लिए आई तो वहां चाची झमकू देवी ने सावल राम को उनके भतीजा-भतीजी के संबंध के बारे में कहा. इस दौरान यह सुनकर भतीजा मोहनराम पुत्र सोमाराम अपने भाइयों के साथ वहां आ गया. उसने सांवल राम उसकी पत्नी के साथ गाली-गलौज की और कहा कि मैं तुम्हें नहीं छोडूंगा. इसके बाद उनका गला पकड़ लिया. मोहन ने उनके सिर पर धारदार हथियार से वार किया. बीच में छुड़ाने आई उसकी पत्नी तुलसी देवी के हाथ पर जितेंद्र ने वार किया, जिससे हाथ कट गया.
पढ़ें- उदयपुर: 3 बच्चों को तालाब में फेंकने वाली मां गिरफ्तार
इस दौरान सावल राम का 12 वर्षीय पुत्र गणपत वहां था तो उसके गले पर भी धारदार हथियार से वार किया गया, जिससे गणपत की मौत हो गई. इस दौरान सोमाराम की पुत्री और 2 अन्य पुत्र भी घटना में शामिल हो गए. पुलिस ने इस प्रकरण में जितेंद्र पुत्र सोमाराम पटेल, हरीश पुत्र सोमाराम पटेल, मोहन राम पुत्र सोमाराम पटेल एवं सुमित्रा पुत्री सोमाराम पटेल को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार सावल राम को परिवार सहित गुरुवार को सुबह बेंगलुरु जाना था, इसलिए वह रात को अपने चाचा से मिलने गया, लेकिन रात को कहा सुनी हुई. जिससे इतना बड़ा विवाद हो गया. पुलिस ने गणपत की हत्या के अलावा तुलसी देवी व सांवल राम पर हत्या के प्रयास का मामला चारों आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया है.