भरतपुर. आज पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. राजस्थान में कोरोना से अब तक 29,835 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, प्रदेश के भरतपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2156 पर पहुंच चुका है. जबकि 46 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.
इस महामारी की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन, सामाजिक संस्थाएं और सरकारी संस्थाएं काफी प्रयास कर रही हैं. सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक के की ओर से शहर में कई स्थानों पर मास्क वितरित किए गए और लोगों को कोरोना से सावधान रहने की हिदायत दी गई. पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से पूरे देश में ये अभियान चलाया जा रहा है.
इस कार्यक्रम में बैंक के ADM राजेश गोयल ने भी शिरकत की. इस दौरान PNB के सभी पदाधिकारियों का सबसे ज्यादा फोकस सब्जी मंडी पर रहा, क्योंकि सब्जी मंडी की वजह से ही भरतपुर में कोरोना महामारी को बढ़ावा मिला.
यह भी पढे़ं : Corona Update : प्रदेश में कोरोना के 401 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा 29,835...अबतक 563 की मौत
बैंक के मंडल प्रमुख परमेश कुमार के मुताबिक कोरोना ने ऐसा कोई भी महकमा नहीं छोड़ा जो उसकी जद में न आया हो. इन दिनों पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों पर कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिल रहा है. क्योंकि अभी तक जिले की सात पंजाब नेशनल के बैंक की ब्रांच बंद हो चुकी है और कई ऐसी ब्रांचें हैं जो पिछले कई दिनों से खोली नहीं गई हैं. इसके अलावा कुछ दिनों के लिए जिले के कई तहसीलों की ब्रांच को बंद रखा गया, क्योंकि हर ब्रांच में लगभग 300 ग्राहक रोजाना कर्मचारियों के संपर्क में आते हैं.