जोधपुर. जिले में आए दिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां, एक ओर संक्रमण के नए मामलों में कमी आ रही है, तो वहीं, दुसरी तरफ हो रही मौतों का सिलसिला बदस्तूर जारी है. ऐसे में लोगों की चिंताएं और बढ़ती जा रही है. वहीं, कोरोना से निजात पाने के लिए लोग हर दिन अलग-अलग जतन कर रहे हैं. वहीं, इसके लेकर एक तरफ जहां, गांव में महामृत्युंजय जाप किए जा रहे हैं तो वहीं, शहर में रविवार को ओलंपिक संघ की ओर से अलग-अलग जगह पर यज्ञ का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें: कोरोना के हालातों को लेकर CM गहलोत ने PM मोदी और रेल मंत्री से फोन पर की बात, जताई ये उम्मीद...
वहीं, इसे लेकर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पूनम सिंह शेखावत ने बताया कि, कोरोना से मुक्ति और पर्यावरण की शुद्धि के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों और पदाधिकारियों को कोरोना से बचाने के लिए उनके घरों पर ही यज्ञ सामग्री वितरित की गई ताकि गाइडलाइन की पालना हो सके.
इसके साथ ही शेखावत ने बताया कि, यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है और विषाणु जीवाणु खत्म हो जाते हैं. बता दें कि, इस यज्ञ में अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अर्शी खान ने भी भाग लिया और जिमने उन्होंने बताया कि हम सभी चाहते हैं कि ईश्वर जल्द से जल्द इस महामारी का अंत करे.