ETV Bharat / city

Pick Pocketing Of Vasundhara Supporter: पूर्व CM के स्वागत में आये समर्थक की जेब से पार हुए 2 लाख!

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले (Vasundhara Raje in Bhilwara) में शामिल एक समर्थक की जेब से लाखों रुपए चोरी (Pick Pocketing Of Vasundhara Supporter) होने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Pick Pocketing Of Vasundhara Supporter
जेब से पार हुए 2 लाख!
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 10:39 AM IST

जोधपुर. भीलवाड़ा कस्बे में शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje in Bhilwara) का आगमन हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता (BJP Workers) स्वागत के लिए पहुंचे. हेलीपैड से दीवान माधव सिंह (Deewan Madhav Singh) के निवास तक पहुंचने तक बड़ी संख्या में भीड़ राजे (Vasundhara Raje) के काफिले के साथ चली.

इस दौरान इस समारोह में शामिल हुए एक समर्थक की जेब कट गई. राजे के समर्थन में अपने लोगों के साथ आए पोलाराम पटेल ने भीड़ छंटने के बाद जेब संभाली तो होश उड़ गए. जेब में रखे 2 लाख 10 हजार 800 रुपए पार (Pick Pocketing Of Vasundhara Supporter) हो गए. इससे समर्थक के होश फाख्ता हो गए. वह इधर-उधर ढूंढा, लेकिन कुछ नहीं मिला.

पढ़ें- Vasundhara Raje In Kishangarh : राजे की धार्मिक यात्रा के दौरान 'पूनिया भगाओ, भाजपा बचाओ' विज्ञापन बना चर्चा का विषय, बढ़ी राजनीतिक हलचल

इसके बाद पीड़ित ने बिलाड़ा थाने (Bilara Police Station) में जेब कटने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इस तरह के आयोजन में जेब कतरे सक्रिय होते हैं. कई लोगों की जेबें साफ होती है, लेकिन बहुत कम मामले दर्ज होते हैं. पोलाराम की राशि ज्यादा थी इसलिए थाने पहुंचा और पुलिस को भी रिपोर्ट दर्ज करनी पड़ी.

बता दें, हाल ही में पूर्व सीएम (Former CM Vasundhara Raje) जब जोधपुर आई थी तो उस समय भी सर्किट हाउस (Jodhpur Circuit House) में कई नेताओं की जेब कटी थी. इसका एक मामला उदयमंदिर थाने (Udaimandir Police Station) में दर्ज भी हुआ था. फिलहाल, पुलिस (Jodhpur Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर. भीलवाड़ा कस्बे में शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje in Bhilwara) का आगमन हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता (BJP Workers) स्वागत के लिए पहुंचे. हेलीपैड से दीवान माधव सिंह (Deewan Madhav Singh) के निवास तक पहुंचने तक बड़ी संख्या में भीड़ राजे (Vasundhara Raje) के काफिले के साथ चली.

इस दौरान इस समारोह में शामिल हुए एक समर्थक की जेब कट गई. राजे के समर्थन में अपने लोगों के साथ आए पोलाराम पटेल ने भीड़ छंटने के बाद जेब संभाली तो होश उड़ गए. जेब में रखे 2 लाख 10 हजार 800 रुपए पार (Pick Pocketing Of Vasundhara Supporter) हो गए. इससे समर्थक के होश फाख्ता हो गए. वह इधर-उधर ढूंढा, लेकिन कुछ नहीं मिला.

पढ़ें- Vasundhara Raje In Kishangarh : राजे की धार्मिक यात्रा के दौरान 'पूनिया भगाओ, भाजपा बचाओ' विज्ञापन बना चर्चा का विषय, बढ़ी राजनीतिक हलचल

इसके बाद पीड़ित ने बिलाड़ा थाने (Bilara Police Station) में जेब कटने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इस तरह के आयोजन में जेब कतरे सक्रिय होते हैं. कई लोगों की जेबें साफ होती है, लेकिन बहुत कम मामले दर्ज होते हैं. पोलाराम की राशि ज्यादा थी इसलिए थाने पहुंचा और पुलिस को भी रिपोर्ट दर्ज करनी पड़ी.

बता दें, हाल ही में पूर्व सीएम (Former CM Vasundhara Raje) जब जोधपुर आई थी तो उस समय भी सर्किट हाउस (Jodhpur Circuit House) में कई नेताओं की जेब कटी थी. इसका एक मामला उदयमंदिर थाने (Udaimandir Police Station) में दर्ज भी हुआ था. फिलहाल, पुलिस (Jodhpur Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.