जोधपुर. देशभर में पेट्रोल के दामों में भारी बढ़ोतरी हुई है. जोधपुर में भी पेट्रोल 100 के पार पहुंच गया है. जोधपुर में एक लीटर पेट्रोल के लिए लोगों को 100.76 रुपए देने पड़ रहे हैं. इससे पहले श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंचे थे. जिसके बाद से जोधपुरवासी सरकार से राहत की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें: पेट्रोल-डीजल को लेकर सीएम गहलोत का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला, आप भी सुनिए क्या कुछ कहा...
शनिवार को जोधपुर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर प्रीमियम कैटेगरी का पेट्रोल 100 रुपए से ज्यादा में मिल रहा था. ज्यादा माइलेज के लिए लोग प्रीमियम कैटेगरी के पेट्रोल का उपयोग करते हैं. शनिवार को जोधपुर में पेट्रोल के दाम 100.76 रुपए प्रति लीटर रहे. ईटीवी भारत ने पेट्रोल पंप पर लोगों से बात की. लोगों ने सरकार से पेट्रोल की कीमतों में कमी करने की मांग की. उन्होंने कहा कि महंगाई लगातार कमर तोड़ रही है.
आम लोगों ने कहा कि पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी के बाद दूसरी चीजें भी महंगी हो गई हैं. जिसका सीधा असर उनकी जेब पर पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि जहां पहले 200 रुपए के पेट्रोल में काम चल जाता था अब उन्हें 300 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं. वहीं शनिवार को जोधपुर में सामान्य पेट्रोल 96.94 रुपए और डीजल 89.30 रुपए प्रति लीटर रहा.
कोरोना के बाद दुनियाभर में क्रूड ऑयल की खपत बढ़ी है. जिससे क्रूड ऑयल के दामों में बढ़ोतरी हुई. वहीं सरकारें भी कोरोना में आई राजस्व की कमी को पूरा करने के लिए पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी और VAT बढ़ा रही है. जिसका असर पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों के रूप में आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है.