जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की गई पीटीईटी (PTET 2022) के तहत चार वर्षीय इंटीग्रेटेड (JNVU BEd Course Counselling) बीएबीएड एवं बीएससी बीएड पाठ्यक्रम प्रवेश की काउंसलिग की तिथी बढ़ाई गई है. अभ्यर्थी 9 सितंबर तक प्रवेश शुल्क जमा कर सकते हैं. अन्य डिटेल्स के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.ptetraj2022.com या www.ptetraj2022.org चेक कर सकते हैं.
पीटीईटी 2022 के समन्वयक प्रो. एसपीएस भादू ने बताया कि सभी पंजीकृत सफल अभ्यर्थियों को एक और अवसर प्रदान (PTET Counselling 2022) करते हुए महाविद्यालय ने प्रवेश शुल्क 22 हजार रुपये जमा करने की तिथि 09 सितम्बर तक बढ़ाई गई है. साथ ही महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए रिर्पोटिंग दिनांक 11 सितम्बर की गई है. प्रो भादू ने महाविद्यालय में रिर्पोटिंग के बाद अपवर्ड मूवमेन्ट के लिए ऑनलाईन आवेदन 12 सितम्बर तक हो सकेंगे. इसके बाद आंवटित महाविद्यालय की सूचना 14 सितम्बर, को जारी की जाएगी. इस सूची के अभ्यर्थी महाविद्यालय में अपनी रिर्पोटिंग 15 से 20 तक कर सकेंगे. संशोधित काउंसलिग प्रक्रिया शेड्यूल पी.टी.ई.टी. की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है.
दो वर्षीय पाठ्यक्रम काउंसलिंग शेड्यूल जारी: दो वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए भी काउंसलिग शेड्यूल जारी कर दिया गया है. काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 17 सितम्बर से पी.टी.ई.टी. की वेबसाइट पर किए जा सकते हैं. ऑनलाईन आवेदन करने तथा काउंसलिंग शुल्क 5 हजार रुपए जमा करवाने की अंतिम तिथि 27 सितम्बर है. महाविद्यालय चयन विकल्प अभ्यर्थी 29 सितम्बर, तक ऑनलाईन भर सकते हैं. प्रो. भादू ने बताया कि प्री. बी.एड. टेस्ट-2022 के परीक्षा आवेदन-पत्र में कोई त्रुटि रह गई है तो अभ्यर्थी 13 सितम्बर तक ठीक कर सकते हैं. संशोधन का यह अंतिम अवसर है. कॉलेज आवंटन की सूचना 05 अक्टूबर तक अधिकृत वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी.