ETV Bharat / city

मंदिर में ओम नमः शिवाय का जाप...बाहर इबादत कर मांगी अमन-चैन के लिए दुआएं

जोधपुर में शांति, सौहार्द और अमन के लिए हिन्दू और मुसलिम समाज एक बार फिर एक साथ (Hindu and Muslim society come together for peace in Jodhpur) खड़ा हुआ है. शनिवार को यहां मंदिर में जहां रूद्राभिषेक और ओम नमः शिवाय का जाप हुआ तो वहीं बाहर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अमन-चैन के लिए इबादत कर दुआएं मांगी.

Hindu and Muslim society come together for peace in Jodhpur
अमन और शांति के लिए आगे आए दोनों समुदाय
author img

By

Published : May 7, 2022, 5:13 PM IST

Updated : May 8, 2022, 3:18 PM IST

जोधपुर. शहर के 10 थाना क्षेत्रों में चल रहे चल रहे कर्फ्यू के दौरान पांचवें दिन शहर की अपनायत सामने आई. हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग शहर में अमन-चैन और शांति के लिए साथ साथ (Hindu and Muslim society come together for peace in Jodhpur) नजर आए. शनिवार को पुष्य नक्षत्र के अवसर पर खंडाफलसा स्थित दूधेश्वर महादेव में आयोजित रुद्राभिषेक के दौरान जहां एक और मंदिर में ओम नमः शिवाय का जाप हुआ तो मंदिर के बाहर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुदा की इबादत कर शहर में अमन-चैन के लिए दुआएं मांगीं.

खंडा फलसा क्षेत्र निवासी अब्दुल वहाब बोले कि हम अपील करते हैं कि सभी लोग मिलजुल कर रहे शांति से रहें. आज तक हमने एक दूसरे को त्यौहार के दिन मुबारकबाद ही दी है. जोधपुर अमन चैन और शांति का शहर रहा है. कभी भी दंगा फसाद नहीं हुआ है. कुछ असामाजिक तत्वों ने शहर के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया है. हिंदू-मुसलमान को लड़ाने की ये उनकी साजिश है.
अब सभी को इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है. जिनके बच्चे पकड़े गए उनके मां-बाप रो-रो कर परेशान हैं. यह दोनों समुदायों के लिए अच्छा नहीं है.

पढ़ें .सांप्रदायिक घटनाओं की जांच के लिए डीजीपी ने बनाई कमेटी, एडीजी विजिलेंस बीजू जॉर्ज जोसफ होंगे प्रमुख

भाजपा नेता राजेंद्र सोलंकी ने बताया कि हिंदू समाज के अलावा आसपास के अन्य लोगों ने भी आपसी सौहार्द बढ़ाने के लिए सहयोग किया. हम सब शांति चाहते हैं कुछ लोगों ने शहर का सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया है. इससे शहर को भी नुकसान पहुंचा है. सब मिलजुल कर रहेंगे तो फिर से शांति कायम होगी.

जोधपुर. शहर के 10 थाना क्षेत्रों में चल रहे चल रहे कर्फ्यू के दौरान पांचवें दिन शहर की अपनायत सामने आई. हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग शहर में अमन-चैन और शांति के लिए साथ साथ (Hindu and Muslim society come together for peace in Jodhpur) नजर आए. शनिवार को पुष्य नक्षत्र के अवसर पर खंडाफलसा स्थित दूधेश्वर महादेव में आयोजित रुद्राभिषेक के दौरान जहां एक और मंदिर में ओम नमः शिवाय का जाप हुआ तो मंदिर के बाहर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुदा की इबादत कर शहर में अमन-चैन के लिए दुआएं मांगीं.

खंडा फलसा क्षेत्र निवासी अब्दुल वहाब बोले कि हम अपील करते हैं कि सभी लोग मिलजुल कर रहे शांति से रहें. आज तक हमने एक दूसरे को त्यौहार के दिन मुबारकबाद ही दी है. जोधपुर अमन चैन और शांति का शहर रहा है. कभी भी दंगा फसाद नहीं हुआ है. कुछ असामाजिक तत्वों ने शहर के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया है. हिंदू-मुसलमान को लड़ाने की ये उनकी साजिश है.
अब सभी को इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है. जिनके बच्चे पकड़े गए उनके मां-बाप रो-रो कर परेशान हैं. यह दोनों समुदायों के लिए अच्छा नहीं है.

पढ़ें .सांप्रदायिक घटनाओं की जांच के लिए डीजीपी ने बनाई कमेटी, एडीजी विजिलेंस बीजू जॉर्ज जोसफ होंगे प्रमुख

भाजपा नेता राजेंद्र सोलंकी ने बताया कि हिंदू समाज के अलावा आसपास के अन्य लोगों ने भी आपसी सौहार्द बढ़ाने के लिए सहयोग किया. हम सब शांति चाहते हैं कुछ लोगों ने शहर का सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया है. इससे शहर को भी नुकसान पहुंचा है. सब मिलजुल कर रहेंगे तो फिर से शांति कायम होगी.

Last Updated : May 8, 2022, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.